ETV Bharat / state

एमएलए चाहते हैं झंडी वाली कार, माननीयों की मांग पूरा करने जा रही जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश के माननीय चाहते हैं कि जब उनकी सवारी निकले तो कार में झंडी लगी हो. रुतबे की प्रतीक झंडी की चाहत में माननीय दुबले हुए जा रहे थे. कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर चर्चा हुई. उम्मीद है कि शनिवार को विधानसभा के बजट सत्र में इस पर घोषणा हो जाए.

mla-wants-a-flagged-car
फोटो
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:47 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के माननीय चाहते हैं कि जब उनकी सवारी निकले तो कार में झंडी लगी हो. रुतबे की प्रतीक झंडी की चाहत में माननीय दुबले हुए जा रहे थे. जयराम सरकार अब विधायकों की इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार हो गई है. शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर चर्चा हुई. उम्मीद है कि शनिवार को विधानसभा के बजट सत्र में इस पर घोषणा हो जाए.

दरअसल, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायक चाहते थे कि उनकी कार में झंडी लगी हो. झंडी वाली कार दूर से ही पहचान में आ जाती है और उसे ट्रैफिक की भीड़ में भी रास्ता मिल जाता है. विधायकों की इस मांग पर जयराम सरकार पिघल गई है. सरकार ने कैबिनेट में इस मामले पर संक्षिप्त चर्चा के बाद मोटर व्हीकल एक्ट 1999 में संशोधन किया है.

विधायक गाड़ी में लगा सकेंगे झंडी

शनिवार को इस बारे में औपचारिक ऐलान हो जाएगा कि विधायक गाड़ी में झंडी लगा सकेंगे. अब सरकार ने मोटर व्हीकल रूल्स में संशोधन किया है. जल्द ही अधिसूचना होगी और माननीयों की इच्छा भी पूरी हो जाएगी. हरियाणा में भी भाजपा सरकार ने पिछले साल विधायकों को मैरून कलर की झंडी लगाने की अधिसूचना जारी की थी. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ हैं और कई न्यायालयों ने भी वीवीआईपी कल्चर के प्रतीक चिन्ह हटाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन हिमाचल सरकार माननीयों की मांग के आगे झुकी है और मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर झंडी का रास्ता साफ कर दिया है.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के माननीय चाहते हैं कि जब उनकी सवारी निकले तो कार में झंडी लगी हो. रुतबे की प्रतीक झंडी की चाहत में माननीय दुबले हुए जा रहे थे. जयराम सरकार अब विधायकों की इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार हो गई है. शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर चर्चा हुई. उम्मीद है कि शनिवार को विधानसभा के बजट सत्र में इस पर घोषणा हो जाए.

दरअसल, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के विधायक चाहते थे कि उनकी कार में झंडी लगी हो. झंडी वाली कार दूर से ही पहचान में आ जाती है और उसे ट्रैफिक की भीड़ में भी रास्ता मिल जाता है. विधायकों की इस मांग पर जयराम सरकार पिघल गई है. सरकार ने कैबिनेट में इस मामले पर संक्षिप्त चर्चा के बाद मोटर व्हीकल एक्ट 1999 में संशोधन किया है.

विधायक गाड़ी में लगा सकेंगे झंडी

शनिवार को इस बारे में औपचारिक ऐलान हो जाएगा कि विधायक गाड़ी में झंडी लगा सकेंगे. अब सरकार ने मोटर व्हीकल रूल्स में संशोधन किया है. जल्द ही अधिसूचना होगी और माननीयों की इच्छा भी पूरी हो जाएगी. हरियाणा में भी भाजपा सरकार ने पिछले साल विधायकों को मैरून कलर की झंडी लगाने की अधिसूचना जारी की थी. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ हैं और कई न्यायालयों ने भी वीवीआईपी कल्चर के प्रतीक चिन्ह हटाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन हिमाचल सरकार माननीयों की मांग के आगे झुकी है और मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर झंडी का रास्ता साफ कर दिया है.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.