शिमला: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने आर्थिक बदहाली के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उसके बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ऊना से विधायक सतपाल सत्ती ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के आरोपों पर पलटवार कर जवाब दिया.
कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान से डर गई: विधायक सतपाल सत्ती ने कहा भाजपा के हस्ताक्षर अभियान से कांग्रेस सरकार डर गई है. उन्होंने कहा प्रदेश में पानी सहित कई बड़ी योजनाएं भाजपा की जयराम सरकार लेकर आई,लेकिन अब उनका श्रेय कांग्रेस को चाहिए. जनता सब जानती है कि कब क्या हुआ और किसने किया है.
कांग्रेस स्कूलों के मुद्दों पर पलटी: विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को बंद किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह ने कहा था कि एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोला जाएगा,लेकिन आज कांग्रेस अपने नेता के बयान को ही नजर अंदाज कर रही है.
बसों की खरीद को लेकर श्वेत पत्र लाया जाए: सतपाल सत्ती ने कहा जो बसों की खरीद के आरोप मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर लगाया है. वह बिल्कुल झूठ के सिवाय कुछ नहीं है. इस मुद्दे पर सरकार को श्वेत पत्र लाकर सब साफ करना चाहिए. भाजपा इस मसले पर पूरे तर्क के साथ जवाब देने को तैयार है. सत्ती ने कहा कि पहले सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा था कि कर्ज को लेकर श्वेत पत्र लाया जाएगा, हम इंतजार कर रहे हैं और उसका जवाब विधानसभा से लेकर सड़कों पर दिया जाएगा. बता दें कि दोनों उक्त नेता ऊना जिले से ही आते हैं. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरौली से विधायक हैं. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि सुखविंदर सरकार के आदेशों के बाद पौने दो हजार गाड़ियां लोकेट की गई है, इन्हें गलत रीके से रजिस्टर्ड किया गया था.
ये भी पढे़ं : करोड़ों की गाड़ियां Himachal के अधिकारियों-दलालों की मिलीभगत से हुई Registered: मुकेश अग्निहोत्री
ये भी पढ़ें : राज्यपाल ने कर्मचारियों के साथ मनाया रंगों का त्यौहार, CM-डिप्टी सीएम ने भी प्रदेशवासियों को दी होली की बाधाई