रामपुर: जिला के उपमंडल रामपुर मेंं एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पहले आरोपी ने शादी के बहाने पीड़िता को अगवा किया और फिर ढाई माह तक अपने ही घर में लिव इन रिलेशनशिप में रखा. इसके बाद आरोपी और उसकी मां ने पीड़ित युवती को धमकाना शुरू कर दिया और पीड़िता को उसके घर के बाहर छोड़ दिया.
पीड़ित युवती ने मामले की पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई और परिजन तुरंत बेटी को ले कर थाने में पहुंचे. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसकी सहमति के बिना उसके साथ दुराचार किया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की इसी वर्ष रामपुर एक युवक से दोस्ती हुई थी. आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और अगस्त माह में उसे अगवा कर अपने घर ले गया. कुछ माह बीतने के बाद आरोपी ने उसे उसके घर के बाहर यह कहते हुए छोड़ दिया कि वह उसके शादी नहीं करेगा. वहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 व 376 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- शिमला: महिला और दलित उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस