शिमला: जयराम सरकार के तेजतर्रार कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को मानसून सत्र के पांचवें दिन पहले सवाल का जवाब देने का मौका मिला. प्रश्नकाल के अंतिम क्षणों में चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा का पेयजल योजनाओं से संबंधित सवाल आया.
जवाब देने के लिए खड़े हुए महेंद्र सिंह ने सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए कहा कि पांच दिन बाद मेरे विभाग से संबंधित पहला सवाल आया है. महेंद्र सिंह ठाकुर अपने विभाग की एक-एक गतिविधि से अपडेट रहते हैं, लिहाजा वे सदन में किसी भी जानकारी के लिए ऑफिसर गैलरी पर निर्भर नहीं रहते.
बहरहाल, सवाल पेयजल योजनाओं से जुड़ा था, जिस पर महेंद्र सिंह ने विधायक को विस्तृत जानकारी दी. महेंद्र सिंह ने कहा कि नई परिस्थितियों में जब से जलशक्ति मंत्रालय अस्तित्व में आया है, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम के तहत केंद्र से राज्यों को पैसा नहीं मिलेगा. हिमाचल में कुल 210 पेयजल योजनाएं ऐसी हैं, जिनके लिए अब फंड नहीं मिलेगा.
महेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही केंद्र के साथ इस संबंध में सभी राज्यों की बैठक होगी, जिसके लिए वे भी 26 अगस्त को दिल्ली जाएंगे. केंद्र से उक्त परिस्थितियों को लेकर पत्राचार किया गया है. केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि पहले से चल रही योजनाओं के लिए फंड की व्यवस्था की जाए. इससे पहले अपने सवाल में चौपाल के विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में फंड की कमी से योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. कुछ योजनाएं तो एक दशक से भी पूरी नहीं हुई है. चौपाल में ही करीब 57 योजनाओं पर असर पड़ा है.