ETV Bharat / state

एचआरटीसी एमडी का फैसला, जिस दिन कर्मचारियों को मिलेगी सैलरी उसी दिन लेंगे वह भी सैलरी

ड्राइवर यूनियन के साथ हुई बैठक में एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा है कि जिस दिन एचआरटीसी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. उसी दिन वह भी सैलरी लेंगे. वहीं इस दौरान बैठक में ड्राइवरों के ओवरटाइम के समय और रात्रि भत्ते को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Meeting Of Drivers Union in Shimla
शिमला में ड्राइवर यूनियन के साथ बैठक
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वीरवार को ड्राइवर यूनियन के साथ बैठक हुई. जिसमें एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को महीने के पहले सप्ताह में सैलरी मिलेगी. साथ ही उन्होंने ये भी फैसला लिया है कि जिस दिन एचआरआरटीसी के बाकी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी, वह भी उसी दिन सैलरी लेंगे. इससे पहले एचआरटीसी प्रबंध निदेशक को पहले सप्ताह सैलरी मिलती थी, जबकि बाकी कर्मचारियों को सैलरी के लिए कोई दिन तय नहीं था. ऐसे में अब उन्होंने फैसला किया है कि जिस दिन अन्य कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. वह भी उसी दिन सैलरी लेंगे.

ड्राइवरों को सीनियर ड्राईवर का पदनाम देने पर हुई चर्चा: दरअसलस, बैठक में ड्राइवरों को सीनियर ड्राईवर का पदनाम देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई. वहीं,एचआरटीसी में जिस प्रकार से कंडक्टरों को डिप्टी इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाता हैं, उसी तर्ज पर ड्राइवरों ने सीनियर ड्राइवर का पदनाम देने देने की मांग उठाई है. गौरतलब है कि सीनियर ड्राइवर के पदनाम पर प्रोमोशन के लिए एचआरटीसी ड्राइवर पिछले काफी समय से संघर्षरत है. पिछली सरकार के समय में भी एचआरटीसी ने इस मसले को उठाया था. ड्राइवरों को सीनियर ड्राइवर पदनाम पर प्रोमोशन के संदर्भ में फाइल वित्त विभाग के पास लटकी हुई है. वर्तमान में एचआरटीसी ड्राइवरों की सिर्फ 130 पदों पर प्रोमोशन होती है. इनमें 43 पद इंस्पेक्टर, 25 पद इंस्ट्रक्टर के हैं और 62 पद यार्ड मास्टर के हैं.

ड्राइवरों के ओवरटाइम को लेकर भी हुई चर्चा: उनका कहना है कि एचआरटीसी में 202 सीनियर ड्राइवर के पदनाम पर ड्राइवरों की प्रोमोशन की जाए. बैठक में यह ड्राइवरों के ओवरटाइम के समय और रात्रि भत्ते को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. नाइट ओवरटाइम पर यह निर्णय किया गया कि बजट के उपलब्धता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से नाइट ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा. एचआरटीसी में ड्राइवरों और कंडक्टरों का ओवरटाइम 2019 से लंबित पड़ता है. पहले 41 महीने का नाइट ओवरआइम लंबित था, लेकिन इसमें से कुछ महीनों के नाइट ओवर टाइम का भुगतान कर दिया गया है. अब 32 के करीब महीनों को नाइट ओवरटाइम पेडिंग है.
अच्छे का काम मिलेगा ईनाम: बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि एचआरटीसी में सराहनीय कार्य करने वालें चालकों को एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. वहीं अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बैठक में परिवहन निगम को आगे बढ़ाने और निगम की आय के स्त्रोत को बढ़ाने के संदर्भ में यूनियन के पदाधिकारियों से भी सुझाव मांंगे गए है.

ये भी पढ़ें: HRTC के कर्मचारियों को आश्वासन के बाद भी समय से नहीं मिल रहा वेतन, चंबा में होने वाली है बैठक

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में वीरवार को ड्राइवर यूनियन के साथ बैठक हुई. जिसमें एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को महीने के पहले सप्ताह में सैलरी मिलेगी. साथ ही उन्होंने ये भी फैसला लिया है कि जिस दिन एचआरआरटीसी के बाकी कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी, वह भी उसी दिन सैलरी लेंगे. इससे पहले एचआरटीसी प्रबंध निदेशक को पहले सप्ताह सैलरी मिलती थी, जबकि बाकी कर्मचारियों को सैलरी के लिए कोई दिन तय नहीं था. ऐसे में अब उन्होंने फैसला किया है कि जिस दिन अन्य कर्मचारियों को सैलरी मिलेगी. वह भी उसी दिन सैलरी लेंगे.

ड्राइवरों को सीनियर ड्राईवर का पदनाम देने पर हुई चर्चा: दरअसलस, बैठक में ड्राइवरों को सीनियर ड्राईवर का पदनाम देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई. वहीं,एचआरटीसी में जिस प्रकार से कंडक्टरों को डिप्टी इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाता हैं, उसी तर्ज पर ड्राइवरों ने सीनियर ड्राइवर का पदनाम देने देने की मांग उठाई है. गौरतलब है कि सीनियर ड्राइवर के पदनाम पर प्रोमोशन के लिए एचआरटीसी ड्राइवर पिछले काफी समय से संघर्षरत है. पिछली सरकार के समय में भी एचआरटीसी ने इस मसले को उठाया था. ड्राइवरों को सीनियर ड्राइवर पदनाम पर प्रोमोशन के संदर्भ में फाइल वित्त विभाग के पास लटकी हुई है. वर्तमान में एचआरटीसी ड्राइवरों की सिर्फ 130 पदों पर प्रोमोशन होती है. इनमें 43 पद इंस्पेक्टर, 25 पद इंस्ट्रक्टर के हैं और 62 पद यार्ड मास्टर के हैं.

ड्राइवरों के ओवरटाइम को लेकर भी हुई चर्चा: उनका कहना है कि एचआरटीसी में 202 सीनियर ड्राइवर के पदनाम पर ड्राइवरों की प्रोमोशन की जाए. बैठक में यह ड्राइवरों के ओवरटाइम के समय और रात्रि भत्ते को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. नाइट ओवरटाइम पर यह निर्णय किया गया कि बजट के उपलब्धता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से नाइट ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा. एचआरटीसी में ड्राइवरों और कंडक्टरों का ओवरटाइम 2019 से लंबित पड़ता है. पहले 41 महीने का नाइट ओवरआइम लंबित था, लेकिन इसमें से कुछ महीनों के नाइट ओवर टाइम का भुगतान कर दिया गया है. अब 32 के करीब महीनों को नाइट ओवरटाइम पेडिंग है.
अच्छे का काम मिलेगा ईनाम: बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि एचआरटीसी में सराहनीय कार्य करने वालें चालकों को एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. वहीं अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बैठक में परिवहन निगम को आगे बढ़ाने और निगम की आय के स्त्रोत को बढ़ाने के संदर्भ में यूनियन के पदाधिकारियों से भी सुझाव मांंगे गए है.

ये भी पढ़ें: HRTC के कर्मचारियों को आश्वासन के बाद भी समय से नहीं मिल रहा वेतन, चंबा में होने वाली है बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.