ETV Bharat / state

रोहड़ू में व्यक्ति की हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि शराब पीने का बाद मजदूरों में कुछ कहासुनी हो गई.

man killed in rohru shimla
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:48 PM IST

शिमला: जिले के उपमंडल रोहड़ू में एक व्यक्ति ही हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को रोहड़ू में बिट्टू लाला के यहां सेब की पेटी अनलोड करने के बाद मजदूरों में किसी बाद को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि मजदूरों काम खत्म होने के बाद शराब पी. और रात करीब 11 बजे इंदर बहादूर, सुरेश और रमेश ढारे के पीछे सो गए. दीपक और इंदर बहादुर के ढारे से आवाजें आई तो सुरेश उनके ढारे में गया. इस पर दोनों सुरेश के साथ मारपीट करने लगे और लोहे की रोड़ से उस पर हमला बोल दिया.


बीच बचाव करने जब रमेश मौके पर पहुंचा तो दीपक और इंदर ने उस के साथ भी मारपीट की. गुरुवार सुबह सुरेश जमीन पर खून से लथपथ और बेसुध हालत में मिला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.


रमेश द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला की जांच की जा रही है.

शिमला: जिले के उपमंडल रोहड़ू में एक व्यक्ति ही हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को रोहड़ू में बिट्टू लाला के यहां सेब की पेटी अनलोड करने के बाद मजदूरों में किसी बाद को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि मजदूरों काम खत्म होने के बाद शराब पी. और रात करीब 11 बजे इंदर बहादूर, सुरेश और रमेश ढारे के पीछे सो गए. दीपक और इंदर बहादुर के ढारे से आवाजें आई तो सुरेश उनके ढारे में गया. इस पर दोनों सुरेश के साथ मारपीट करने लगे और लोहे की रोड़ से उस पर हमला बोल दिया.


बीच बचाव करने जब रमेश मौके पर पहुंचा तो दीपक और इंदर ने उस के साथ भी मारपीट की. गुरुवार सुबह सुरेश जमीन पर खून से लथपथ और बेसुध हालत में मिला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.


रमेश द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला की जांच की जा रही है.

Intro:रोहड़ू में ब्यक्ति की हत्या ,जांच में जुटी पुलिस
शिमला।
उपमण्डल रोहड़ू में एक ब्यक्ति की हत्या का मामला।सामने आया है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को रोहड़ू में बिट्टू लाला के यहाँ कुछ मजदूर जिसमे रवि,दीपक,सुरेश ओर इंदर बहादुर सेब की पेटी अनलोड कर रहे थे। सेब की पेटी अनलोड करने के। बाद बिट्टू लाला ने 1050रुपए मजदूरी दी और सभी मजदूरों ने आपस मे बांट ली ओर शराब के साथ खाना खाने लगे। मध्य रात्रि 11बजे दीपक ओर इंदर बहादुर सुरेश ओर रमेश के ढारे पीछे ढारे में सो गए। तबि दीपक ओर इंदर बहादुर के ढारे से जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो सुरेश ढारे में देखने गया और पूछा कि यह कैसी आवाज है तभी दीपक ओर इंदर बहादुर ने सुरेश को धक्का दिया और उसके साथ लोहे की रोड के साथ मारपिटाई करने लगे ।तभी वहां रमेश आ गया तो उसके साथ भी मारपिटाई की ओर फिर दीपक ओर इंदर बहादुर वहा से चले गए और सो गए।
Conclusion:गुरुवार सुबह रवि ने देखा कि सुरेश बाहर पड़ा है और जमीन में खून गिरा हुआ है व सुरेश बेसुध अवस्था मे पड़ा है। उसने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कबजे में लिया।पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुस्टि की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.