शिमला: धर्मशाला में सात व आठ नवंबर को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दूसरी तरफ कुछ आला हुकमरानों की मदद से कंपनियां इस मौके पर मोटी कमाई के जुगाड़ फिट करने में लगी है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन में एक कंपनी को इन्वेस्टर्स मीट स्थल पर हैंगर स्थापित करने और स्टॉल का बंदोबस्त करने का काम दिया गया है, लेकिन विभागों को भेजी गई इस कंपनी की कोटेशन हैरान कर देने वाले है. कोटेशन के अनुसार एक एलईडी का एक दिन का किराया 5 हजार बताया गया है.
बता दें कि इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन स्थल पर करीब 100 एलईडी लगाने का निर्णय हुआ है, लेकिन बाजार भाव पर एलईडी का एक दिन का किराया 800 से 1000 रुपए तक है.इसके अलावा कंपनी ने कोटेशन में जो भी दाम बताए हैं वह बाजार भाव से कई गुना अधिक हैं. ऐसे में प्रशासन और उद्योग विभाग पर सवाल उठना लाजमी है. इन्वेस्टर मीट का समूचा आयोजन राज्य उद्योग विभाग कर रहा है. उद्योग विभाग ने ही इसी कंपनी के साथ करार किया है.
मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में आने के बाद अधिकारियों को लताड़ लगाई और इन्वेस्टर्स मीट में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है. इस पूरे प्रकरण के बाद अब विभागों को अपना-अपना इंतजाम खुद ही करना होगा. अधिकतर विभागों ने कंपनी की कोटेशन को रिजेक्ट कर दिया है.