ETV Bharat / state

'वीरभद्र कहते थे एक बच्चे के लिए भी खोलूंगा स्कूल, आज अपने ही नेता को नजरअंदाज कर रही कांग्रेस सरकार' - पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश में स्कूलों को बंद करने के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों में विंटर वेकेशन चल रही है. जैसे ही स्कूल खुलेंगे, तो स्वाभाविक रूप से एनरोलमेंट बढ़ेगी. ऐसे में सरकार को विंटर वेकेशन खत्म होने का इंतजार करना चाहिए था.

Jairam thakur on Himachal Government
Jairam thakur on Himachal Government
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:45 PM IST

शिमला: कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में स्कूलों को बंद करने के फैसले को भाजपा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बातों को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं. भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से बल्क में कांग्रेस सरकार स्कूल बंद करी है, वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन चल रही है, ऐसे में कांग्रेस सरकार को कुछ समय इंतजार करना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं और मैदानी क्षेत्रों की अलग. मैदानी क्षेत्रों में स्कूल खोलना और पहाड़ी क्षेत्र में स्कूल खोलना दोनों अलग परिस्थितियों में कार्य करने जैसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह कहते थे कि 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोलूंगा. क्योंकि शिक्षा की हिमाचल को जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने ही वरिष्ठ नेता की बात को नजरअंदाज किया है.

उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों में विंटर वेकेशन चल रही है. जैसे ही स्कूल खुलेंगे, तो स्वाभाविक रूप से एनरोलमेंट बढ़ेगी. प्रदेश सरकार को विंटर वेकेशन खत्म होने का इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जो स्कूल आठ-नौ महीने से फंक्शनल हो चुके थे, उनको भी सरकार ने बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार की तुलना पाकिस्तान की शहबाज सरकार से करने पर भड़के विक्रमादित्य, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को दी नसीहत

शिमला: कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में स्कूलों को बंद करने के फैसले को भाजपा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बातों को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं. भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से बल्क में कांग्रेस सरकार स्कूल बंद करी है, वह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन चल रही है, ऐसे में कांग्रेस सरकार को कुछ समय इंतजार करना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं और मैदानी क्षेत्रों की अलग. मैदानी क्षेत्रों में स्कूल खोलना और पहाड़ी क्षेत्र में स्कूल खोलना दोनों अलग परिस्थितियों में कार्य करने जैसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह कहते थे कि 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोलूंगा. क्योंकि शिक्षा की हिमाचल को जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने ही वरिष्ठ नेता की बात को नजरअंदाज किया है.

उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों में विंटर वेकेशन चल रही है. जैसे ही स्कूल खुलेंगे, तो स्वाभाविक रूप से एनरोलमेंट बढ़ेगी. प्रदेश सरकार को विंटर वेकेशन खत्म होने का इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जो स्कूल आठ-नौ महीने से फंक्शनल हो चुके थे, उनको भी सरकार ने बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार की तुलना पाकिस्तान की शहबाज सरकार से करने पर भड़के विक्रमादित्य, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को दी नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.