शिमला: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेसी नेताओं का एक दूसरे पर ब्यानबाजी करना भी आम हो गया है. हाल ही में हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के पास उम्मीदवार न होने के सांसद अनुराग ठाकुर के दिए ब्यान पर अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि हमीरपुर में एक नहीं बल्कि कई कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने के लिए आगे आ रहे हैं और अनुराग ठाकुर को धूल चटाने के लिए कांग्रेस के नेता तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस हमीरपुर सीट से सशक्त उम्मीदवार उतरना चाह रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि हमीरपुर से बहुत लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. कई नेताओं ने आवेदन भी किया है जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए. कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल नहीं होने पर सांसद अनुराग ठाकुर ने चुटकी ली थी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस असमंसज में है कि इन लोकसभा चुनाव में किसे बलि का बकरा बनाएं, क्योंकि कोई भी कांग्रेसी नेता बलि का बकरा बनने के लिए तैयार नहीं है. जिस पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है.