चंडीगढ़: सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार शाम अपना हेल्थ चैकअप करवाने के लिए शाम सात बजे पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचे. सीएम ने पीजीआई के कार्डिएक सेंटर में ईको टेस्ट और टीएमटी करवाया. टेस्ट करवाने के बाद डॉक्टरों से सलाह मशविरा कर सीएम पीजीआई से रवाना हो गए.
बता दें कि सीएम जयराम का हाल ही के दिनों में काफी व्यस्त शेड्यूल रहा है. सीएम दिल्ली के विधानसभा चुनाव प्रचार में कई दिन तक व्यस्त थे. दिल्ली से लौटते ही सीएम का तीन दिवसीय शीतकालीन प्रवास था. ये शीतकालीन प्रवास शुक्रवार को खत्म हो गया है.