शिमला: जयराम सरकार के महत्वकांक्षी योजना जनमंच पर विधानसभा के बजट सत्र पर सवाल पूछा गया. कांग्रेसी विधायक नंद लाल के सवालों का जवाब सीएम जयराम ठाकुर ने दिया.
सीएम ने विधायक के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि जनमंच पर प्रदेश सरकार ने अब तक 1 करोड़ 61 लाख 37 हजार रुपये खर्च किए हैं. जनमंच कार्यक्रम के तहत मंडी जिला में सबसे अधिक खर्च हुआ है.
बता दें कि जयराम सरकार ने अपने पहले बजट में जनमंच योजना को शुरू किया था. कार्यक्रम के तहत मंत्री, विस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनते हैं. जयराम सरकार का दावा है कि जनमंच कार्यक्रम से प्रदेश के लोगों को लाभ मिला है और बहुत सी समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया है.
वहीं, विपक्ष जनमंच कार्यक्रम को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेता रहा है. सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में जनमंच को लेकर सवाल पूछा गया. बता दें कि जयराम सरकार अभी तक 9 जनमंच आयोजित कर चुकी है. प्रदेशभर में अलग-अलग जगह पर ये जनमंच कार्यक्रम आयोजित हुए हैं.
गौर रहे कि बजट 2019-20 में सीएम जयराम ने जनमंच कार्यक्रम जिला मुख्यालयों में भी आयोजित करने की घोषणा की है. जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले जनमंच की अध्यक्षता सीएम खुद करेंगे.