शिमला: जयराम कैबिनेट की बैठक मंगलवार को पीटरहॉफ में होगी . पहले कैबिनेट की बैठक 23 जून को तय की गई थी, लेकिन अब इसमे बदलाव किया गया है. भाजपा के होटल पीटरहॉफ में तीन दिनों तक चले मंथन के बाद होने वाली यह बैठक कई मायनो में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कैबिनेट बैठक में उन मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है जो 2017 के प्रत्याशियों की बैठक में उठाये गए थे.
उप चुनावों को लेकर भी चर्चा
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. आने वाले उप चुनावों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होने की उम्मीद है. उप चुनावों के लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है, लेकिन चुनावों में किस प्रकार की दिक्कतें हो सकती है इसको लेकर कैबिनेट में चर्चा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें : रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर