ETV Bharat / state

सिंगल विंडो बैठक में 332.50 करोड़ के निवेश को मंजूरी, 1000 लोगों को मिलेगा रोजगार - उद्योग विभाग

राज्यस्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 12वीं बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नए औद्योगिक उपक्रमों की 11 परियोजनाओं के प्रस्तावों और वर्तमान इकाइयों के विस्तार को मंजूरी दी गई. इनमें लगभग 332.50 करोड़ का निवेश होगा और इससे लगभग 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा .

332.50 crore approved in single window meeting
बैठक की अध्यक्षता करते सीएम जयराम.
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:42 PM IST

शिमला: राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 12वीं बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. बैठक में नए औद्योगिक उपक्रमों के 11 परियोजना प्रस्तावों और वर्तमान इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिए गए निर्णयों में लगभग 332.50 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश के साथ-साथ लगभग 1000 लोगों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि जिन नए औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, उनमें फाइलों, कीलों के उत्पादन के लिए ऊना जिला की हरोली तहसील के गुरपल्लाह गांव में मैसर्ज गारडेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिंक कोटिंग तार के उत्पादन के लिए सिरमौर जिला की नाहन तहसील के मौजा ओगली में मैसर्ज सिस्टेमिक वायरज प्राइवेट लिमिटेड, सिरप, आइड्रॉप व मलह उत्पादन के लिए सोलन जिला की बद्दी तहसील के मानकपुर में मैसर्ज अल्ट्रा ड्रग्स फार्मूलेशनज प्राइवेट लिमिटेड फ्रूट वाइन उत्पादन के लिए मंडी जिला के चिच्योट क्षेत्र के अन्तर्गत कुशलाह गांव में मैसर्ज हिलथ्रिल एग्रो प्रोसेसर प्रा. लि. और सीए कोल्ड स्टोर की स्थापना के लिए कुल्लू जिला की आनी तहसील के जमेदी गांव में मैसर्ज बीजा एग्रीफ्रेस प्रा. लि. के प्रस्ताव शामिल है.

प्राधिकरण ने बैठक में कुछ विस्तार प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई. इनमें दवाई, मरहम, कैप्सूल आदि के अधिक उत्पादन के लिए सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के भटाईं गांव में मैसर्ज वैलेस फार्मास्यूटिकल प्रा. लि., पालतू पशुओं की बोतलों के उत्पादन के लिए सिरमौर जिला के काला अम्ब के अन्तर्गत ओगली गांव में मैसर्ज माइक्रो पैट इंडस्ट्रीज, एल्युमिनियम व प्लास्टिक ट्यूबों के निर्माण के लिए मैसर्ज क्रिएटिव स्टाइल, पैक्स प्रा. लि. प्रिंटिड कार्टन के उत्पादन के लिए सोलन जिला की बद्दी तहसील के भटोली कलां में मैसर्ज टैम्पल पैकेजिंग प्रा. लि., प्रसाधन सामग्री के निर्माण के लिए सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के अन्तर्गत किशनपुरा गांव में मैसर्ज नैसा लेबोरेट्री और इंकजैट प्रिंटर व फेस मास्क आदि के उत्पादन के लिए सोलन जिला के नालागढ़ में मैसर्ज कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड के विस्तार प्रस्ताव शामिल हैं.

उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू और श्रम आयुक्त एस.एस. गुलेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

शिमला: राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 12वीं बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. बैठक में नए औद्योगिक उपक्रमों के 11 परियोजना प्रस्तावों और वर्तमान इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिए गए निर्णयों में लगभग 332.50 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश के साथ-साथ लगभग 1000 लोगों को रोजगार प्रदान करने की क्षमता है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि जिन नए औद्योगिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, उनमें फाइलों, कीलों के उत्पादन के लिए ऊना जिला की हरोली तहसील के गुरपल्लाह गांव में मैसर्ज गारडेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिंक कोटिंग तार के उत्पादन के लिए सिरमौर जिला की नाहन तहसील के मौजा ओगली में मैसर्ज सिस्टेमिक वायरज प्राइवेट लिमिटेड, सिरप, आइड्रॉप व मलह उत्पादन के लिए सोलन जिला की बद्दी तहसील के मानकपुर में मैसर्ज अल्ट्रा ड्रग्स फार्मूलेशनज प्राइवेट लिमिटेड फ्रूट वाइन उत्पादन के लिए मंडी जिला के चिच्योट क्षेत्र के अन्तर्गत कुशलाह गांव में मैसर्ज हिलथ्रिल एग्रो प्रोसेसर प्रा. लि. और सीए कोल्ड स्टोर की स्थापना के लिए कुल्लू जिला की आनी तहसील के जमेदी गांव में मैसर्ज बीजा एग्रीफ्रेस प्रा. लि. के प्रस्ताव शामिल है.

प्राधिकरण ने बैठक में कुछ विस्तार प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई. इनमें दवाई, मरहम, कैप्सूल आदि के अधिक उत्पादन के लिए सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के भटाईं गांव में मैसर्ज वैलेस फार्मास्यूटिकल प्रा. लि., पालतू पशुओं की बोतलों के उत्पादन के लिए सिरमौर जिला के काला अम्ब के अन्तर्गत ओगली गांव में मैसर्ज माइक्रो पैट इंडस्ट्रीज, एल्युमिनियम व प्लास्टिक ट्यूबों के निर्माण के लिए मैसर्ज क्रिएटिव स्टाइल, पैक्स प्रा. लि. प्रिंटिड कार्टन के उत्पादन के लिए सोलन जिला की बद्दी तहसील के भटोली कलां में मैसर्ज टैम्पल पैकेजिंग प्रा. लि., प्रसाधन सामग्री के निर्माण के लिए सोलन जिला की नालागढ़ तहसील के अन्तर्गत किशनपुरा गांव में मैसर्ज नैसा लेबोरेट्री और इंकजैट प्रिंटर व फेस मास्क आदि के उत्पादन के लिए सोलन जिला के नालागढ़ में मैसर्ज कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड के विस्तार प्रस्ताव शामिल हैं.

उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू और श्रम आयुक्त एस.एस. गुलेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.