शिमला: राजधानी शिमला के बीचों-बीच लक्कड़ बाजार बस अड्डे के पास पुराने मकान में अचानक लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरुवार रात को लोग जहां रिज मैदान पर समर फेस्टिवल की आखिरी संध्या का लुत्फ उठा रहे थे. वहीं, रिज के पास लक्कड़ बाजार में एक पुराने मकान में अचानक आग लग गई.
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आया लकड़ी का मकान काफी पुराना था. इस पुराने मकान को चौधरी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था और काफी सालों से खाली पड़े मकान को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया था. हालांकि, इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन आधी रात में लगी आग ने मकान को राख के ढेर में तब्दील कर दिया.
आग पर काबू पाने के लिए तीन स्टेशनों छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से चार वाटर टैंडर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे. इन्हें आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
चीफ अग्निशमन अधिकारी जेसी शर्मा के अनुसार भवन में बिजली नहीं थी और न ही भवन में कोई रहता था. इसके बावजूद भवन में आग लगना एक जांच का विषय है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि शहर के बीचों-बीच इस तरह की घटना के लिए जिम्मेदार कौन है.
ये भी पढ़ें: बच्ची की बेरहमी से पिटाई करता रहा होमगार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल