ETV Bharat / state

शहर के बीचों-बीच खाली भवन में भीषण अग्निकांड ने खड़े किये सवाल, जांच में जुटा विभाग

शिमला में गुरुवार रात को लक्कड़बाजार में एक पुराने मकान में लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इस मकान में न बिजली व्यवस्था थी और न ही मकान में कोई रहता था.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 1:38 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के बीचों-बीच लक्कड़ बाजार बस अड्डे के पास पुराने मकान में अचानक लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरुवार रात को लोग जहां रिज मैदान पर समर फेस्टिवल की आखिरी संध्या का लुत्फ उठा रहे थे. वहीं, रिज के पास लक्कड़ बाजार में एक पुराने मकान में अचानक आग लग गई.

राजधानी के बीचोबीच खाली भवन में भीषण अग्निकांड ने खड़े किये सवाल (वीडियो).

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आया लकड़ी का मकान काफी पुराना था. इस पुराने मकान को चौधरी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था और काफी सालों से खाली पड़े मकान को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया था. हालांकि, इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन आधी रात में लगी आग ने मकान को राख के ढेर में तब्दील कर दिया.

आग पर काबू पाने के लिए तीन स्टेशनों छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से चार वाटर टैंडर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे. इन्हें आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

चीफ अग्निशमन अधिकारी जेसी शर्मा के अनुसार भवन में बिजली नहीं थी और न ही भवन में कोई रहता था. इसके बावजूद भवन में आग लगना एक जांच का विषय है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि शहर के बीचों-बीच इस तरह की घटना के लिए जिम्मेदार कौन है.

ये भी पढ़ें: बच्ची की बेरहमी से पिटाई करता रहा होमगार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

शिमला: राजधानी शिमला के बीचों-बीच लक्कड़ बाजार बस अड्डे के पास पुराने मकान में अचानक लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरुवार रात को लोग जहां रिज मैदान पर समर फेस्टिवल की आखिरी संध्या का लुत्फ उठा रहे थे. वहीं, रिज के पास लक्कड़ बाजार में एक पुराने मकान में अचानक आग लग गई.

राजधानी के बीचोबीच खाली भवन में भीषण अग्निकांड ने खड़े किये सवाल (वीडियो).

बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आया लकड़ी का मकान काफी पुराना था. इस पुराने मकान को चौधरी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था और काफी सालों से खाली पड़े मकान को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया था. हालांकि, इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन आधी रात में लगी आग ने मकान को राख के ढेर में तब्दील कर दिया.

आग पर काबू पाने के लिए तीन स्टेशनों छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड़ से चार वाटर टैंडर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे. इन्हें आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

चीफ अग्निशमन अधिकारी जेसी शर्मा के अनुसार भवन में बिजली नहीं थी और न ही भवन में कोई रहता था. इसके बावजूद भवन में आग लगना एक जांच का विषय है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि शहर के बीचों-बीच इस तरह की घटना के लिए जिम्मेदार कौन है.

ये भी पढ़ें: बच्ची की बेरहमी से पिटाई करता रहा होमगार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Intro:शहर के बीचोबीच खाली भवन में भीषण गनिकाण्ड ने खड़े किए कई सवाल ,जांच में जुटा विभाग।

शिमला।
राजधानी के बीचोबीच लक्कड़ बाजार बस अड्डे के समीप खंडहर बने भवन में अचानक लगी आग ने कई सवाल खड़े कर दिए है।
गुरुवार रात जहाँ रिज मैदान पर समर फेस्टिवल की आखरी सन्ध्या का लोग लुत्फ उठा रहे थे वही रिज से बिल्कुल नीचे पुराने खंडहर भवन में अचानक आग लग गयी । करीब साढ़े बारह बजे अचानक पटाखों की तरह आवाज आने से लोग चोक गए और जब बाहर आकर देखा तो आसमान में आग के गोले उठ रहे थे। समय रहते सेना के जवान व अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया और साथ के अन्य भवन को आग से बचा लिया।


Body:गौरतलब है।कि वीरवार देर रात लगभग 12 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मालरोड़ अग्निशमन केंद्र को मिली। जिसमें डिविजनल फायर ऑफिसर धर्म चंद शर्मा की अगुवाई में आग बुझाने के कार्य को अंजाम दिया गया। घटनास्थल पर तीनों स्टेशनों से छोटा शिमला,बालुगंज और मालरोड़ से चार वाटर टैंडर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य किया।  लकड़ी का बना यह मकान बहुत ही पुराना था, इस मकान में जैसे ही आग लगी और कुछ मिनट में ही भयंकर लपटों के उठते ही यह तीन मंजिला मकान एकाएक गिर गया।  आग बुझाने में जूटे अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी तीन मंजिला मकान के गिरने से बाल -बाल बच गए। वहीं लगभग एक घंटे के अंदर इस आग पर अग्निशमन के जवानों ने काबू पा लिया था। यह मकान राम बाजार के बिजनेसमेन गोयल फर्नीचर का था। वह इस मकान में नहीं रहते थे यह काफी सालों से खाली पड़ा था। इस पुराने मकान को चौधरी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था। गौर रहे कि काफी वर्षों से खाली पड़े इस मकान को नशेडियों ने अपना अडडा बना लिया था, जो सुबह से शाम तक युवा यहां नशा करने बैठते थे। इसके अलावा कुछ प्रत्यक्षदर्शियों  का कहना था कि एक पागल व्यक्ति भी इसमें आता जाता रहता था




Conclusion:चीफ अग्निशमन अधिकारी जैसी शर्मा ने बताया कि रात विभाग को आग की सूचना मिली और समय रहते आग पर काबू पाया ।उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी जब भवन में विजली नही थी और ना कोई रहता था।
Last Updated : Jun 7, 2019, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.