शिमला: विजयदशमी के दिन गठित नई पार्टी के ऊपर जयराम सरकार के मंत्रियों ने जमकर हमले बोले. कांगड़ा से विधायक और जयराम सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने राजन सुशांत पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति एक राष्ट्रीय पार्टी से विधायक, मंत्री और सांसद होने के बावजूद जनता की सेवा नहीं कर पाया हो वह व्यक्ति अब एक नया फ्रंट गठित कर कितनी जनता की सेवा कर पाएगा यह सभी जानते हैं.
बिक्रम सिंह ने कहा कि व्यक्ति के अंदर ठहराव होना अति आवश्यक है. जिस पार्टी ने उन्हें इतना कुछ दिया और इतने बड़े पदों पर पहुंचाया उन्हें वहां पर रुक कर कार्य करना चाहिए था, लेकिन राजन सुशांत का स्वभाव प्रदेश की जनता भलीभांति जानते हैं.
उन्होंने कहा कि राजन सुशांत अति महत्वकांक्षी व्यक्ति हैं और अवसरवादी नेता है. वह जिस भी दल में रहे वहां उनको संतुष्टि प्राप्त नहीं हुई और उन्होंने कभी अपने दल के प्रति निष्ठा नहीं निभाई. वह किसी भी व्यक्ति को अपने से बड़ा नहीं मानते और हमेशा अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.
बिक्रम सिंह ने कहा कि राजन सुशांत ने हमेशा ही अपने निजी स्वार्थों और हितों को तरजीह दी है. उन्होंने सत्ता के लिए जनता के हितों को भी दांव पर लगाने में कभी संकोच नहीं किया इस तरह वह अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं. जिन भी लोगों ने राजन सुशांत का साथ दिया वह कभी उनके साथ खड़े नहीं रहे उद्योग मंत्री ने कहा कि राजन सुशांत केवल सुर्खियां बटोरने के लिए नए नए बहाने खोजते रहते हैं.
उनके द्वारा नई पार्टी की घोषणा करना भी केवल मात्र एक स्टंट है. प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाने से पहले उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि प्रदेश व अपने क्षेत्र के लिए उनका क्या योगदान रहा है.उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों से विकास की रफ्तार और जनहित की योजनाओं के कारण प्रदेश सरकार लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हुई है.
सरकार की लोकप्रियता के कारण कुछ अवसरवादी नेता अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसलिए मीडिया में आकर मनगढ़ंत बयान बाजी कर रहे हैं. राजन सुशांत को प्रदेश सरकार की कार्यशैली की सराहना करनी चाहिए क्योंकि सरकार की कई योजनाएं प्रदेश भर में लोकप्रिय हुई हैं और अन्य प्रदेशों को मॉडल राज्य के रूप में इन योजनाओं को दिखाया जा रहा है.
बिक्रम सिंह ने राजन सुशांत को मर्यादाओं के अनुरूप व्यवहार करने की सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित है और वह ऊंची राजनीति करने वालों पर विश्वास नहीं करती है. राजन सुशांत को भ्रमक और झूठे बयानों से परहेज करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा को सत्ता दिलाई है. और अवसरवादी नेताओं को पूरी तरह से नकार दिया है.