ETV Bharat / state

IAS RK Paruthi: आरके परूथी बने राज्य चयन आयोग के चीफ एडमिनस्ट्रेटर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 9:21 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 9:58 PM IST

आईएएस अधिकारी आरके परूथी को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का चीफ एडमिनस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...(IAS RK Paruthi) (Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog) (RK Paruthi Becomes HPRCA Chief Administrator)

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला: हिमाचल सरकार ने आईएएस अधिकारी आरके परूथी को नव गठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का मुख्य प्रशासक लगाया है. सरकार ने शनिवार को ही चयन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की. इसके साथ ही सरकार ने इसके मुख्य प्रशासक की नियुक्ति के भी आदेश जारी कर दिए. 2009 बैच के आईएएस अधिकारी आरके पुरूथी वर्तमान में हिमुडा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं, वह इस पद के साथ ही प्रशासक का कार्यभार भी देखेंगे.

BDO को एचएएस के तौर पर दी पदोन्नति: प्रदेश सरकार ने एक खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को हिमाचल प्रदेश प्रशानिक सेवा (एचएएस) अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सोनू को एचएएस सेवाओं में लिया गया है. इसके साथ ही उनको प्रोजेक्ट आफिसर केलांग, लाहौल स्पीति के पद पर तैनाती दी गई है और इसके अतिरिक्त कार्यभार से एडीसी टू डीसी संकल्प गौतम को रिलीव किया गया है.

Rajya Chayan Aayog
IAS अधिकारी आरके परूथी बने राज्य चयन आयोग का चीफ एडमिनस्ट्रेटर

सरकार ने दो उप सचिव संयुक्त सचिव बनाए: राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सेवाएं के दो उप सचिव को भी संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया है. विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों के आधारपर प्रदीप कुमार और तोता राम परमार को संयुक्त सचिव बनाया गया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई हैं.दोनों अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर ही पदोन्नति के बाद सेवाएं देते रहेगे.

इसके साथ ही आरटीओ सोलन एचएएस अधिकारी गोपाल चंद को जिला पर्यटन विकास अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वहीं सरकार ने संयुक्त निदेशक लैंड रिकॉर्ड एचएएस अधिकारी चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक आईटी के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है. इसके साथ ही इसके अतिरिक्त कार्यभार से सचिव शिक्षा व आईटी सुनील वर्मा को रिलीव किया गया है.

3 एचएएस अधिकारियों के तबादले: सरकार ने तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. मेडिकल कालेज हमीरपुर के अतिरिक्त निदेशक विक्रम महाजन को अतिरिक्त निदेशक मत्स्य पालन तैनात किया है. जबकि इस पद पर तैनात महेंद्र प्रताप सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर प्रोटोकॉल परवाणु लगाया गया है. वहीं एसडीएम करसोग कपिल तोमर को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नाहन लगाया गया है. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव सचिन कंवल को सिविल सप्लाई कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. वहीं सरकार ने रिटायर्ड सचिवालय सेवाएं के अधिकारी राजेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव (वित्त) के पद पर छह माह के लिए पुनर्नियुक्ति दी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog गठन की अधिसूचना जारी, हमीरपुर में होगा आयोग का मुख्यालय

शिमला: हिमाचल सरकार ने आईएएस अधिकारी आरके परूथी को नव गठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का मुख्य प्रशासक लगाया है. सरकार ने शनिवार को ही चयन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की. इसके साथ ही सरकार ने इसके मुख्य प्रशासक की नियुक्ति के भी आदेश जारी कर दिए. 2009 बैच के आईएएस अधिकारी आरके पुरूथी वर्तमान में हिमुडा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं, वह इस पद के साथ ही प्रशासक का कार्यभार भी देखेंगे.

BDO को एचएएस के तौर पर दी पदोन्नति: प्रदेश सरकार ने एक खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को हिमाचल प्रदेश प्रशानिक सेवा (एचएएस) अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सोनू को एचएएस सेवाओं में लिया गया है. इसके साथ ही उनको प्रोजेक्ट आफिसर केलांग, लाहौल स्पीति के पद पर तैनाती दी गई है और इसके अतिरिक्त कार्यभार से एडीसी टू डीसी संकल्प गौतम को रिलीव किया गया है.

Rajya Chayan Aayog
IAS अधिकारी आरके परूथी बने राज्य चयन आयोग का चीफ एडमिनस्ट्रेटर

सरकार ने दो उप सचिव संयुक्त सचिव बनाए: राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय सेवाएं के दो उप सचिव को भी संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया है. विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिशों के आधारपर प्रदीप कुमार और तोता राम परमार को संयुक्त सचिव बनाया गया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई हैं.दोनों अधिकारी अपने वर्तमान पदों पर ही पदोन्नति के बाद सेवाएं देते रहेगे.

इसके साथ ही आरटीओ सोलन एचएएस अधिकारी गोपाल चंद को जिला पर्यटन विकास अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. वहीं सरकार ने संयुक्त निदेशक लैंड रिकॉर्ड एचएएस अधिकारी चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक आईटी के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है. इसके साथ ही इसके अतिरिक्त कार्यभार से सचिव शिक्षा व आईटी सुनील वर्मा को रिलीव किया गया है.

3 एचएएस अधिकारियों के तबादले: सरकार ने तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. मेडिकल कालेज हमीरपुर के अतिरिक्त निदेशक विक्रम महाजन को अतिरिक्त निदेशक मत्स्य पालन तैनात किया है. जबकि इस पद पर तैनात महेंद्र प्रताप सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर प्रोटोकॉल परवाणु लगाया गया है. वहीं एसडीएम करसोग कपिल तोमर को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नाहन लगाया गया है. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव सचिन कंवल को सिविल सप्लाई कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. वहीं सरकार ने रिटायर्ड सचिवालय सेवाएं के अधिकारी राजेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव (वित्त) के पद पर छह माह के लिए पुनर्नियुक्ति दी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog गठन की अधिसूचना जारी, हमीरपुर में होगा आयोग का मुख्यालय

Last Updated : Sep 30, 2023, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.