ETV Bharat / state

HRTC का सीनियर ऑडिटर हड़प गया कर्मचारियों के 29 लाख रुपये, मामला दर्ज - Himachal Pradesh News in Hindi

हिमाचल पथ परिवहन निगम में तैनात कर्मचारियों के 29 लाख रुपये तत्कालीन सीनियर ऑडिटर डकार गया. आरोपी कर्मचारियों का पैसा अपने और अपने परिजनों के खाते में डलवाता रहा. पढ़ें पूरी खबर... (hrtc senior auditor chamba).

Hrtc senior auditor fraud
HRTC का सीनियर ऑडिटर हड़प गया कर्मचारियों के 29 लाख रुपये
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 10:22 PM IST

शिमला: विजिलेंस ने जिला चंबा में एचआरटीसी में तैनात कर्मचारी के ऊपर मामला दर्ज किया है. कर्मचारी पर आरोप है कि उसने 29 लाख रुपये की गड़बड़ी की है. आरोपी कर्मचारियों का पैसा अपने और अपने परिजनों के खाते में डलवाता रहा. सूचना मिलते ही विजिलेंस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार जिला चंबा में तैनात तत्कालीन सीनियर ऑडिटर सुरेन्द्र कुमार ने कर्मचारियों के बैंक खातों में डलने वाले उनके भत्तों की राशि को अपने और अपने परिजनों के खाते में ही डालता रहा. इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो नॉर्थ जोन में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उत्तरी खंड धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस ब्यूरो ने एचआरटीसी कर्मियों के देय भुगतान के 29 लाख रुपये के गबन के आरोप जांच में सही पाए जाने पर चंबा में तैनात कर्मचारी सुरेंद्र कुमार (तत्कालीन सीनियर ऑडिटर एचआरटीसी यूनिट चंबा) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 467, 471 और 12 (2) पीसी एक्ट 1983 के तहत मामला दर्ज किया है.

Hrtc senior auditor fraud
Hrtc senior auditor fraud

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र कुमार पर आरोप था कि उसने एचआरटीसी चंबा के कर्मचारियों के देय भुगतान मसलन नाइट अलाउंस, ओवर टाइम अलाउंस, पे एरियर, सेलरी, मेडिकल भत्ता, ग्रेच्युटी, लीवइनकैशमेंट, (जीएसएलआई), टीए क्लेम और जीपीएफ आदि की राशि को लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में नहीं डालकर अपने और परिवार के खातों में डालकर 29 लाख से अधिक की राशि का गबन किया है. उन्होंने बताया कि 29 लाख रुपये की राशि का गबन आरोपी ने किया है. एसपी विजिलेंस ने बताया कि विजिलेंस चंबा की जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Himachal High Court: हाईकोर्ट ने रोकी थी पीडब्ल्यूडी के दो बड़े अफसरों की सैलरी, कानून का डंडा पड़ते ही 24 घंटे में हुआ अदालती आदेश पर अमल

शिमला: विजिलेंस ने जिला चंबा में एचआरटीसी में तैनात कर्मचारी के ऊपर मामला दर्ज किया है. कर्मचारी पर आरोप है कि उसने 29 लाख रुपये की गड़बड़ी की है. आरोपी कर्मचारियों का पैसा अपने और अपने परिजनों के खाते में डलवाता रहा. सूचना मिलते ही विजिलेंस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार जिला चंबा में तैनात तत्कालीन सीनियर ऑडिटर सुरेन्द्र कुमार ने कर्मचारियों के बैंक खातों में डलने वाले उनके भत्तों की राशि को अपने और अपने परिजनों के खाते में ही डालता रहा. इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो नॉर्थ जोन में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उत्तरी खंड धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस ब्यूरो ने एचआरटीसी कर्मियों के देय भुगतान के 29 लाख रुपये के गबन के आरोप जांच में सही पाए जाने पर चंबा में तैनात कर्मचारी सुरेंद्र कुमार (तत्कालीन सीनियर ऑडिटर एचआरटीसी यूनिट चंबा) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 467, 471 और 12 (2) पीसी एक्ट 1983 के तहत मामला दर्ज किया है.

Hrtc senior auditor fraud
Hrtc senior auditor fraud

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र कुमार पर आरोप था कि उसने एचआरटीसी चंबा के कर्मचारियों के देय भुगतान मसलन नाइट अलाउंस, ओवर टाइम अलाउंस, पे एरियर, सेलरी, मेडिकल भत्ता, ग्रेच्युटी, लीवइनकैशमेंट, (जीएसएलआई), टीए क्लेम और जीपीएफ आदि की राशि को लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में नहीं डालकर अपने और परिवार के खातों में डालकर 29 लाख से अधिक की राशि का गबन किया है. उन्होंने बताया कि 29 लाख रुपये की राशि का गबन आरोपी ने किया है. एसपी विजिलेंस ने बताया कि विजिलेंस चंबा की जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- Himachal High Court: हाईकोर्ट ने रोकी थी पीडब्ल्यूडी के दो बड़े अफसरों की सैलरी, कानून का डंडा पड़ते ही 24 घंटे में हुआ अदालती आदेश पर अमल

Last Updated : Jul 27, 2023, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.