शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पीजी कोर्स की समेस्टर परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी. एचपीयू प्रशासन की ओर से पीजी परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. छात्रों की सुविधा के लिए एचपीयू ने परीक्षाओं का यह शेड्यूल एचपीयू की वेबसाइट पर जारी किया गया है.
छात्र वेबसाइट से भी परीक्षाओं के शेड्यूल की जानकारी ले सकते हैं. एचपीयू की ओर से 27 नवंबर से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक यह परीक्षाएं करवाई जाएंगी. एचपीयू छात्रों की परीक्षाओं के लिए रोलनंबर भी ऑनलाइन ही जारी करेगा.
छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल से ही अपने रोलनंबर डाऊनलोड करने होंगे. अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से छात्र पोर्टल पर जा कर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र में छात्र को यह एडमिट कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा.