रामपुर: ननखड़ी तहसील की खमाड़ी पंचायत के तांगरी गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को टांगरी गांव में आग लगने से प्रेम सिंह का दो मंजिला मकान जलकर नष्ट हो गया. आग से लगभग 30 लाख का नुकसान आंका जा रहा है.
तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर ने आग से प्रभावित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत प्रदान करने के साथ-साथ तिरपाल भी मुहैया करवाया है. इस के अतिरिक्त प्रभावित परिवार के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था भी की है. बता दें कि बुधवार को भी ननखड़ी तहसील के खमाड़ी गांव में लगी आग से 41 कमरे जलकर राख हो गए थे. इस अग्निकांड में 12 परिवार प्रभावित हुए और डेढ़ करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गई थी.
ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई