शिमला: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में पुलिस ने शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. हिमाचल के डीजीपी का प्रयास है कि चुनावों में कानून व्यवस्था सही तरीके से बनी रहे. चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग में जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गयी है.
पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही 5 जनवरी से छुट्टी पर जाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को रोक दिया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी हो गए हैं.
डीजीपी संजय कुंडू ने जारी किए आदेश
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकाय व पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है. ऐसे में जनवरी के दूसरे व तीसरे हफ्ते में अधिकतम पुलिस बल चुनाव ड्यूटी के लिए उपलब्ध होना जरूरी हैं. यही वजह है कि विशेष व आपातकालीन परिस्थितियों के अलावा किसी भी स्थिति में छुट्टी नहीं दी जाएगी. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते यह छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.