ETV Bharat / state

विदेश से प्रदेश वापस पहुंचे 29 हिमाचली, पर्यटन निगम के होटलों में रहेंगे क्वारंटाइन - पर्यटन निगम

बाहरी देशों में फंसे 29 हिमाचल वासियों को भारत में लाया जा चुका है. इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जहां हर रोज इनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी. साथ ही क्वारंटाइन समय पूरा होने के बाद ही इन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

NRI himachali quarantined in hotels
एनआरआई हिमाचली क्वारंटाइन
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:35 AM IST

शिमला. विभिन्न देशों में फंसे हिमाचल प्रदेश के 29 लोगों को केंद्र सरकार अभी तक स्वदेश ला चुकी है. इनमें से19 लोगों को दिल्ली, 5 को केरल और 5 को पंजाब में क्वारंटाइन किया गया है. ये जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दी है.

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के अनुसार सभी यात्रियों को 14 दिनों के संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की है. फिलहाल इन सभी लोगों को दिल्ली, केरल और पंजाब के विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन में रखा गया है.

दिल्ली पहुंचे 19 लोगों में सिरमौर जिला से एक, मंडी से एक, कांगड़ा से एक, हमीरपुर से दो, सोलन से तीन और शिमला से 11 लोग हैं. वहीं, इसी तरह मालदीव से 5 हिमाचली केरल और 5 दुबई से अमृतसर पहुंचे हैं, जिन्हें वहां की सरकारों ने क्वारंटाइन में रखा है.

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल होलीडे होम शिमला, होटल पाईनवुड बड़ोग, होटल धौलाधार व होटल भागसू धर्मशाला और होटल टी-बड पालमपुर को इन लोगों के संस्थागत क्वारंटाइन के लिए चयनित किया है. इन होटलों में ठहरने और भोजन की सुविधा के लिए 50 प्रतिशत रियायत के साथ किराया निर्धारित किया गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य इन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करेगी. 14 दिनों के बाद इन लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर इन्हें घर में क्वारंटाइन में रहने की स्वीकृति दी जाएगी. वहीं, कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जिन पर उन्हें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित कोविड अस्पतालों में भेजा जाएगा.

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को इस बारे में किसी मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू को मोबाइल नंबर 98181-53766, उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन को मोबाइल नंबर 88028-03672, ओएसडी समन्वय सुशील कुमार शिमला को मोबाइल नंबर 98685-39423 और आईजीपी ज्ञानेश्वर सिंह को उनके मोबाइल नंबर 97110-01001 पर संपर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें: एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, 90 पहुंचा टोटल कॉउंट

शिमला. विभिन्न देशों में फंसे हिमाचल प्रदेश के 29 लोगों को केंद्र सरकार अभी तक स्वदेश ला चुकी है. इनमें से19 लोगों को दिल्ली, 5 को केरल और 5 को पंजाब में क्वारंटाइन किया गया है. ये जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दी है.

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के अनुसार सभी यात्रियों को 14 दिनों के संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की है. फिलहाल इन सभी लोगों को दिल्ली, केरल और पंजाब के विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन में रखा गया है.

दिल्ली पहुंचे 19 लोगों में सिरमौर जिला से एक, मंडी से एक, कांगड़ा से एक, हमीरपुर से दो, सोलन से तीन और शिमला से 11 लोग हैं. वहीं, इसी तरह मालदीव से 5 हिमाचली केरल और 5 दुबई से अमृतसर पहुंचे हैं, जिन्हें वहां की सरकारों ने क्वारंटाइन में रखा है.

प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल होलीडे होम शिमला, होटल पाईनवुड बड़ोग, होटल धौलाधार व होटल भागसू धर्मशाला और होटल टी-बड पालमपुर को इन लोगों के संस्थागत क्वारंटाइन के लिए चयनित किया है. इन होटलों में ठहरने और भोजन की सुविधा के लिए 50 प्रतिशत रियायत के साथ किराया निर्धारित किया गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य इन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था करेगी. 14 दिनों के बाद इन लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर इन्हें घर में क्वारंटाइन में रहने की स्वीकृति दी जाएगी. वहीं, कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जिन पर उन्हें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित कोविड अस्पतालों में भेजा जाएगा.

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को इस बारे में किसी मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू को मोबाइल नंबर 98181-53766, उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन को मोबाइल नंबर 88028-03672, ओएसडी समन्वय सुशील कुमार शिमला को मोबाइल नंबर 98685-39423 और आईजीपी ज्ञानेश्वर सिंह को उनके मोबाइल नंबर 97110-01001 पर संपर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ें: एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, 90 पहुंचा टोटल कॉउंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.