ETV Bharat / state

आत्महत्या रा प्रयास करने वाले जो मनया जाना मानसिक रोगी, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

पूरे प्रदेशा रा हाल जाणा बस इक क्लिका पर... वीडियो पर क्लिक करी ने जाणा पूरे प्रदेशा रा हाल...

Himachali bulletin
फाइल फोटो
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:28 AM IST

खबरां पहाड़ां री: हिमाचल हाईकोर्ट रा बड्डा फैसला. आत्महत्या रा प्रयास करने वाले जो मनया जाना मानसिक रोगी. दर्ज नी हुणा कोई मुकद्दमा.

वीडियो


कांग्रेस च नई कार्यकारिणी च नी हुणी पदाधिकारियां री फौज. इस बार छोटा होना कार्यकारणी रा आकार. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौरे ने दिती जानकारी.

खबरां पहाड़ां री: हिमाचल हाईकोर्ट रा बड्डा फैसला. आत्महत्या रा प्रयास करने वाले जो मनया जाना मानसिक रोगी. दर्ज नी हुणा कोई मुकद्दमा.

वीडियो


कांग्रेस च नई कार्यकारिणी च नी हुणी पदाधिकारियां री फौज. इस बार छोटा होना कार्यकारणी रा आकार. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौरे ने दिती जानकारी.

Intro:-कुल 25 लोग थे बस में सवार, अन्य घायलों का सोलन में चल रहा ईलाज
नाहन। राजगढ़-नारग सड़क मार्ग पर गुरूवार प्रातः 10 बजे हुए निजी बस हादसे में 4 गंभीर रूप से घायल लोगों को सोलन सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। चारों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस में हादसे के वक्त कुल 25 लोग सवार थे, जिनमें चालक व परिचालक भी शामिल थे। घायलों का ईलाज सोलन अस्पताल में चल रहा है।
Body:बता दें कि बारातियों से यह भरी बस जुनगा से बारात लेकर नारग की तरफ आ रही थी कि मरयोग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बारातियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। काफी समय तक पेड़ से लटकी बस के चलते लोगों की सांसें भी अटक गईं। इसी बीच बस से लोग बाहर निकलना शुरू हुए। बस से यात्रियों के बाहर निकलते ही बस गहरी खाई में जा गिरी थी। घटना की सूचना मिलते ही सिरमौर की एडीसी व एसपी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घायलों को सोलन अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं आईजीएमसी शिमला रैफर किए गए 4 घायलों में 41 वर्षीय संजय कुमार, 8 वर्षीय मेहुल, 68 वर्षीय मुन्ना लाल व 58 वर्षीय अमर सिंह निवासी सभी हिमखिरी कोटखाई शिमला शामिल है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच चल रही है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.