शिमला: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस माह की बजाए अगले माह करवाया जा सकता है. हालांकि विधानसभा सत्र 28 से 30 दिसंबर तक करवाने पर विचार चल रहा है, मगर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की वजह से बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल आएंगे और ऐसे में विधानसभा सत्र की तारीख आगे निर्धारित की जा सकती हैं. इसके चलते विधानसभा का शीतकालीन सत्र जनवरी माह में करवा जा सकता है. इसके लिए 15 जनवरी के आसपास का समय निर्धारित किया जा सकता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मीडिया से अनौपचारिक बात में भी इस बात का जिक्र किया. (himachal winter assembly session)
धर्मशाला के तपोवन में होगा शीतकालीन सत्र: हिमाचल सरकार शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में करवाती आई है. हिमाचल की 14 विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी धर्मशाला के तपोवन में ही होगा. यह 14वीं विधानसभा का पहला सत्र होगा. इस सत्र में विधासनभा के नव निवार्चित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके लिए ज्वाली की नव निवार्चित वरिष्ठ विधायक चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. प्रोटेम स्पीकर विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.
हम ट्रांसफर करने नहीं काम करने आए हैं: नई सरकार आम तौर पर आते ही तबादले करती है, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभी तक अधिकारियों के तबादले नहीं किए. अधिकारियों के तबादलों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि मेरे ध्यान में अभी कोई प्रशासनिक फेरबदल नहीं है. जरूरत के अनुसार प्रशासनिक फेरबदल होगा. उन्होंने कहा कि हम सता के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि सभी डीसी को टारगेट दिए गए हैं, अगर वे अच्छा काम करते हैं तो हमें रिवाज बदलना होगा कि हम आएं और डीसी व एसपी बदल दें. उन्होंने साफ कहा कि इस दृष्टि से मेरी कार्यप्रणाली नहीं है. सुक्खू ने कहा कि हमने काम करना है, हम ट्रांसफर करने नहीं आए हैं, जहां जरूरत होगी, केवल वहीं ट्रांसफर की जाएगी.
दिल्ली में प्रभारी राजीव शुक्ला से चर्चा कर सकते हैं सीएम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के सभी विधायक आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने हिमाचल के दिल्ली में सभी विधायकों के लिए डिनर रखा है. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट विस्तार को लेकर प्रभारी राजीव शुक्ला से चर्चा कर सकते हैं.
पीएम मोदी से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे शिष्टाचार की भेंट: सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली में रेजिडेंट कमीशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए टाइम लेने को कहा है. सीएम के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीएम से यह पहली मुलाकात होगी. माना जा रहा है कि 16 दिसंबर को राजस्थान से आने के बाद 17 दिसंबर या इससे बाद सीएम प्रधानमंत्री से मिलेंगे. इस दौरान वह केंद्रीय मंत्रियों से भी शिष्टाचार की भेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार 18 दिसंबर के बाद, जनवरी में हो सकता है विधानसभा सत्र