शिमला: प्रदेश में आज बुधवार को मौसम साफ रहेगा. जबकि गुरुवार को ऊपरी इलाकों में फिर मौसम खराब हो जाएगा. शिमला में मंगलवार को भी धूप और बादलों की आंख मिचौली जारी रही. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, किन्नौर सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार शिमला शहर में बर्फबारी के आसार बेहद कम है. विभाग का कहना है कि फिलहाल आज कोई अलर्ट जारी नही है. शिमला में तापमान माइनस 03 डिग्री तक पहुंच गया है. हिमाचल के अधिकत्तर ऊपरी इलाकों में तापमान जीरो और जीरो से कम चल रहा है. जिससे ठंड का प्रकोप बरकरार है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इस बार नंवबर महीने से बारिश और उसके बाद बर्फबारी जारी है. बारिश और बर्फबारी इस बार 46 प्रतिशत समान्य से अधिक रही. वहीं, तापमान भी समान्य से कम दर्ज किया गया. जिससे इस बार सर्दी बीते तीन सालों से अधिक है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों तक मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चीन से लौटे 145 हिमाचली
ये भी पढ़ें- 'शाहीन बाग' को जयराम ठाकुर का चैलेंज, हिम्मत है तो हिमाचल में देकर दिखाओ धरना