ETV Bharat / state

हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @9am - हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के दौरे पर हैं. आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जयराम ठाकुर जन समस्याएं भी सुनेंगे और सीएम जयराम का रात्रि ठहराव भी सर्किट हाउस मंडी में ही होगा और 29 जनवरी को हेलीकॉप्टर से कांगड़ा के लिए रवाना होंगे. पढे़ं सुबह 9 बजे तक की खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:57 AM IST

मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करेंगे सीएम जयराम, लोगों की सुनेंगे जनसमस्याएं

आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जयराम ठाकुर जन समस्याएं भी सुनेंगे. शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से कांगड़ा के एकदिवसीय दौरे पर रवाना होंगे.

स्कूल कॉलेज में भवन निर्माण के लिए नई शर्तें, प्रस्ताव तैयार होने के बाद जारी होगा बजट

हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज के भवन अब छात्रों की संख्या के हिसाब से ही बनेंगे.प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए इस तरह की शर्त लागू नहीं थी, लेकिन अब निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए यह नई शर्त लागू की गई. अब प्रदेश में कॉलेज और स्कूल में निर्माण कार्य करना होगा तो उससे पहले यह देखा जाएगा की उस स्कूल या कॉलेज में कितने छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं

हिमाचल में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने को लेकर कितना काम हो चुका है, इसे लेकर शिक्षा विभाग ने भी रिपोर्ट जिला उप निदेशकों से मांगी है. सरकार की ओर से जिला भर में यह क्लस्टर स्कूल बनाए जा रहे हैं. क्लस्टर स्कूल बनाने का उद्देश्य है कि 6 से 7 स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था एक ही क्लस्टर स्कूल से चल सकें. एक जिला में 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा.

प्रदेश में हथकरघा और हस्तशिल्पकारों की ट्रेनिंग शुरू, केंद्र की सहायता से चल रही योजना

हिमाचल का हस्तशिल्प और हथकरघा दुनिया में विख्यात है. चाहे चंबा रूमाल की बात ली जाए या फिर पट्टी वाली कुल्लवी और किन्नौरी शॉल-टोपी हो. कोरोना काल से पहले प्रदेश में हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र से 6.32 करोड़ की योजना मंजूर हुई थी. योजना में प्रदेश के सात जिलों के 26 प्रशिक्षण केंद्रों में हस्तशिल्पियों का प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है. एक सेंटर पर करीब 40 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कर्ज लेकर हो रहे हैं कार्यक्रमों के आयोजन, फिर से लोन लेने की तैयारी में जयराम सरकार: राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कर्ज लेकर अपना महिमामंडन करने में व्यस्त है. सरकार ये कर्ज का पैसा कहां-कहां खर्च कर रही है. इसका जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए. अब तक जयराम सरकार आठ बार कर्ज ले चुकी है.

पंचायती राज के प्रतिनिधियों को विकास में हर मदद करेगी सरकार: राकेश पठानिया

बुधवार को धर्मशाला के डीपोलो होटल में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों एक साथ आयोजित बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की है. उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत तथा ईमानदारी से कार्य करने के लिए भी कहा.

पांवटा साहिब में मृत कौवे मिलने से लोगों में डर का माहौल, प्रशासन से की ये मांग

पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में कौवे मरे हुए मिले हैं. सूचना मिलने के बाद पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर जांच के लिए अस्पताल भेजे.

पालमपुर बिंद्रावन पंचायत के आरोग्य पार्क का सांसद इंदु गोस्वामी ने किया शुभारंभ, बताया उपयोगी

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंद्रावन में सांसद इंदु गोस्वामी ने 17 लाख से निर्मित आरोग्य पार्क उद्धघाटन व पशु औषधालय का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे है.

मनाली: हामटा में इस दिन होंगे राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल

हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन (एचपीडब्ल्यूजीए) ने जूनियर और सीनियर वर्ग की स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता का स्थान हामटा में तय कर दिया है. इसके लिए प्रदेश की टीम का चयन 31 जनवरी और एक फरवरी को होगा. वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी से यह राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता शुरू होगी.

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, मंदिर के विभिन्न कार्यों की समीक्षा

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ शीश नवाया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर न्यास प्रशासन ने उनका स्वागत किया.

मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करेंगे सीएम जयराम, लोगों की सुनेंगे जनसमस्याएं

आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जयराम ठाकुर जन समस्याएं भी सुनेंगे. शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से कांगड़ा के एकदिवसीय दौरे पर रवाना होंगे.

स्कूल कॉलेज में भवन निर्माण के लिए नई शर्तें, प्रस्ताव तैयार होने के बाद जारी होगा बजट

हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज के भवन अब छात्रों की संख्या के हिसाब से ही बनेंगे.प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए इस तरह की शर्त लागू नहीं थी, लेकिन अब निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए यह नई शर्त लागू की गई. अब प्रदेश में कॉलेज और स्कूल में निर्माण कार्य करना होगा तो उससे पहले यह देखा जाएगा की उस स्कूल या कॉलेज में कितने छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं

हिमाचल में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने को लेकर कितना काम हो चुका है, इसे लेकर शिक्षा विभाग ने भी रिपोर्ट जिला उप निदेशकों से मांगी है. सरकार की ओर से जिला भर में यह क्लस्टर स्कूल बनाए जा रहे हैं. क्लस्टर स्कूल बनाने का उद्देश्य है कि 6 से 7 स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था एक ही क्लस्टर स्कूल से चल सकें. एक जिला में 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा.

प्रदेश में हथकरघा और हस्तशिल्पकारों की ट्रेनिंग शुरू, केंद्र की सहायता से चल रही योजना

हिमाचल का हस्तशिल्प और हथकरघा दुनिया में विख्यात है. चाहे चंबा रूमाल की बात ली जाए या फिर पट्टी वाली कुल्लवी और किन्नौरी शॉल-टोपी हो. कोरोना काल से पहले प्रदेश में हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र से 6.32 करोड़ की योजना मंजूर हुई थी. योजना में प्रदेश के सात जिलों के 26 प्रशिक्षण केंद्रों में हस्तशिल्पियों का प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है. एक सेंटर पर करीब 40 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कर्ज लेकर हो रहे हैं कार्यक्रमों के आयोजन, फिर से लोन लेने की तैयारी में जयराम सरकार: राठौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कर्ज लेकर अपना महिमामंडन करने में व्यस्त है. सरकार ये कर्ज का पैसा कहां-कहां खर्च कर रही है. इसका जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए. अब तक जयराम सरकार आठ बार कर्ज ले चुकी है.

पंचायती राज के प्रतिनिधियों को विकास में हर मदद करेगी सरकार: राकेश पठानिया

बुधवार को धर्मशाला के डीपोलो होटल में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों एक साथ आयोजित बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की है. उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत तथा ईमानदारी से कार्य करने के लिए भी कहा.

पांवटा साहिब में मृत कौवे मिलने से लोगों में डर का माहौल, प्रशासन से की ये मांग

पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में कौवे मरे हुए मिले हैं. सूचना मिलने के बाद पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर जांच के लिए अस्पताल भेजे.

पालमपुर बिंद्रावन पंचायत के आरोग्य पार्क का सांसद इंदु गोस्वामी ने किया शुभारंभ, बताया उपयोगी

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंद्रावन में सांसद इंदु गोस्वामी ने 17 लाख से निर्मित आरोग्य पार्क उद्धघाटन व पशु औषधालय का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में वूल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे है.

मनाली: हामटा में इस दिन होंगे राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल

हिमाचल प्रदेश शीतकालीन खेल एसोसिएशन (एचपीडब्ल्यूजीए) ने जूनियर और सीनियर वर्ग की स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता का स्थान हामटा में तय कर दिया है. इसके लिए प्रदेश की टीम का चयन 31 जनवरी और एक फरवरी को होगा. वहीं, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी से यह राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता शुरू होगी.

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, मंदिर के विभिन्न कार्यों की समीक्षा

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ शीश नवाया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर न्यास प्रशासन ने उनका स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.