शिमला: हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सरकार ने बाहरी राज्यों की टैक्सी, गाड़ियों, टेम्पू ट्रैवलर पर टैक्स लगा दिया है. जिस पर पंजाब टैक्सी यूनियन भड़क गई है और हिमाचल सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है. साथ ही फैसला वापस न लेने पर बॉर्डर बंद करने की चेतावनी भी दे दी है. दरअसल, सोमवार को आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब का प्रतिनिधि मंडल सचिवालय पहुंचा जहां परिवहन निगम के सचिव से मिले और इस फैसले को वापस लेने का आग्रह किया.
दरअसल, आजाद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शरनजीत सिंह कलसी ने का कहना है कि हिमाचल सरकार द्वारा टैक्स बिल संशोधन किया गया है, जिसमें टेम्पो ट्रैवलर पर अलग से टैक्स लगाया गया है, जोकि सही नहीं है. ऑल इंडिया परमिट गाड़ियों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट को ₹80000 साल का टैक्स अदा करते हैं. उसके बाद पंजाब सरकार को टैक्स अदा कर रहे हैं अब हिमाचल भी उनपर टैक्स थोप रहा है, जबकि सेंटर मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर डबल टैक्स नहीं लगाया जाता, लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा यहां पर अलग से टैक्स लगया गया है.
शरनजीत सिंह कलसी ने कहा कि सेंट्रल ट्रांसपोर्ट द्वारा अभी हाल ही में एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि किसी भी राज्य में अलग से टैक्सी गाड़ियों से टैक्स नहीं लिया जाएगा, प्रदेश सरकार अपने इस फैसला पर पुनः विचार करे. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग से ये फैसला वापस लेने की मांग की ओर कहा कि यदि हिमाचल सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है, तो उन्हें मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार अगर नहीं मानी तो बॉर्डर ब्लॉक करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. वहीं, उन्होंने डिप्टी सीएम मुकेश द्वारा माफिया को लेकर दिए बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि वे शब्दो का सही चयन करें.
ये भी पढ़ें: Himachal News: सुखविंदर सरकार पर भाजपा का वार, जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप ने लगाए गंभीर आरोप