शिमला: हिमाचल पुलिस ने अपने बेहतर काम के लिए एक बार फिर देश भर में अपना नाम किया है. पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट (Passport Verification Report) में एचपी पुलिस को सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है. इसके लिए हिमाचल पुलिस को एक प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया है.
विदेश मंत्री ने हिमाचल पुलिस को दी बधाई
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 24 जून को मनाए गए पासपोर्ट सेवा दिवस पर अपने भाषण के दौरान इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस को बधाई दी. गौरतलब है कि डीजीपी संजय कुंडू ने 2020 में जब पदभार संभाला था उस समय पासपोर्ट सत्यापन के लिए लिया गया औसत समय 50 दिन था, लेकिन यह अब घटाकर 24 घंटे हो गया है.हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान पीवीआर के लिए समय घटाकर 24 घंटे करने का प्रयास किया है. इस संबंध में डीजीपी द्वारा व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाती है.
जल्द हासिल किया जाएगा 24 घंटे का लक्ष्य
डीजीपी ने इस उपलब्धि के लिए सभी जिलों को बधाई दी है और 24 घंटे का लक्ष्य जल्द हासिल करने को कहा है. हिमाचल पुलिस (Himachal Police) प्रतिवर्ष लगभग 50,000 पीवीआर करती है.
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर का पोस्ट, '518 फिल्में करने के बाद शिमला में मेरी गलतफहमी दूर हो गई'