शिमला: महिला को ब्लैकमेल कर दुराचार करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को हिमाचल पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने 3 महीने पहले थाना बालूगंज में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी से तंग आकर कुछ दिन पहले पीड़ित महिला ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी. आरोपी युवक के खिलाफ अप्रैल 2018 में भी दुराचार का मामला दर्ज हो चुका है.
बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेंद्र मौर्या पहले शिमला में रहता था और यहां पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. दिनेंद्र पीड़ित महिला के बच्चों को भी टयूशन पढ़ाता था. आरोप है कि एक दिन उसने महिला का नहाते हुए चुपके से वीडियो बनाया था और इसके बाद ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ दुराचार किया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शिमला लाई है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को ये भी शक है कि आरोपी अन्य महिलाओं को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश करता होगा.