शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में पूर्व सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों के मुद्दे पर सदन में पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोक हुई है. कांग्रेस विधायक जगत नेगी के कम छात्रों के स्कूल को बंद करने के सवाल पर सदन में खुब हंगामा हुआ.
विपक्ष का आरोप है कि पूर्व सरकार ने राइट टू एजुकेशन के तहत ही स्कूल खोले थे और आज अगर सरकार को जरूरत नहीं लग रही है तो वे स्कूल बन्द करे, लेकिन बीजेपी सरकार इन स्कूलों पर राजनीति कर रही है.
जगत नेगी ने कहा कि सरकार एक तरफ राइट टू एजुकेशन की बात करती है और हर डेढ़ किलोमीटर के दायरे में स्कूल खोलने का प्रावधान है. लोगो के बीच सरकार जा कर बोलती है कि पूर्व सरकार ने फालतू में राजनीतिक फायदे के लिए स्कूल खोले है, लेकिन सदन में आ कर राइट टू एजुकेशन की बात करती है.
बीजेपी पूर्व सरकार पर गलत आरोप लगा रही है. सरकार इन स्कूलों को नहीं चलना चाहती है तो बन्द क्यों नहीं किए जा रहे है. नेगी ने कहा कि सरकार से सवाल किया गया था कि कितने स्कूल ऐसे है जहां छात्र नहीं है इस पर सरकार की तरफ से गोल मोल जवाब दे रहे है और गलत आंकड़े दे कर सरकार स्कूलों पर राजनीति कर रही है.
ये भी पढे़ं: पुलिस लाइन सोलन में 'जंजीरों में जकड़ा' शहीद, रोते हुए बोले परिजन...अब सहन नहीं होता अपमान