शिमला: क्रिप्टो करेंसी मामले की जांच कर रही SIT की चुनौतियां और बढ़ गई हैं. क्रिप्टो करेंसी ठगी का किंगपिन सुभाष शर्मा देश छोड़कर फरार हो गया है. दो दिन पहले पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने दावा किया था कि पुलिस सरगना तक पहुंच गई है, लेकिन मंडी निवासी सुभाष शर्मा पुलिस को चकमा देकर भाग गया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि सुभाष शर्मा कब देश छोड़कर भागा और अब किस देश में है. हालांकि सुभाष शर्मा के दुबई भागने की चर्चा है, लेकिन पुलिस अभी इसे लेकर आशंकित है. बताया जा रहा है सुभाष शर्मा ने लोगों के पैसे से अकूत संपत्ति बनाई है. उसने मंडी के अलावा चंडीगढ़, जीरकपुर में कई बीघा जमीन, फ्लैट, पेट्रोल पंप, होटल, पंजाब के पॉश इलाकों में कई सैलून और मसाज भी खोल रखे हैं.
सहयोगियों का पता लगाने में जुटी पुलिस: अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इस ठगी में सुभाष के साथ और कितने लोग शामिल थे. इस बीच मंडी में एक महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. महिला पर आरोप है कि वह हेमराज की हिसाब-किताब में मदद करती थी.
गुजरात से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस: इससे पहले पुलिस की एसआईटी सुखदेव और हेमराज नाम के दो मास्टरमाइंड को गुजरात के गिर सोमनाथ से गिरफ्तार कर चुकी है. इनके नाम पर भी हिमाचल के विभिन्न शहरों के अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में करोड़ों रुपए की संपत्ति है. बताया जा रहा है कि इन्होंने पुलिस से बचने के लिए अपने पहचान बदलने को सिर मुंडवा दिए थे.
क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड में पुलिस की सख्ती के बाद इस ठगी में शामिल जुड़े दूसरे आरोपी भी देश छोड़कर भागने की फिराक में है. पुलिस सब पर पैनी नजर बनाए हुए है. प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2018-19 से फ्रॉड चल रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जालसाजों की ठगी का शिकार हुए. पुलिस विभाग के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. SIT की कार्रवाई के बाद लोग प्रदेश के अलग अलग थानों में बड़ी संख्या में शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं.