शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गए. सीएम सुक्खू आज सुबह नौ बजे शिमला से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उसके बाद वो दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए. सीएम सुक्खू 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दुबई यात्रा पर रहेंगे. सीएम का कार्यभार संभालने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की यह पहली विदेश यात्रा है. कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह 16 दिसंबर को वापस आ जाएंगे. दुबई दौरे पर जाने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटन सेक्टर में निवेश की संभावनाएं अपार हैं. इससे रोजगार भी मिलता है और जीएसटी भी खजाने में आता है. टूरिज्म सेक्टर में निवेश के लिए प्रयास किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर्यटन में निवेश के लिए कैबिनेट सहयोगियों व अफसरों से विस्तार से चर्चा कर चुके हैं. सीएम के साथ दुबई दौरे में पर्यटन विकास निगम के वाइस चेयरमैन रघुबीर सिंह बाली भी जा रहे हैं. इसके अलावा सीएम के प्रधान सचिव भरत खेड़ा व अन्य आईएएस अधिकारी भी उनके साथ रहेंगे. सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा भी दौरे पर साथ रहेंगे. हिमाचल की आर्थिकी में जीडीपी के तौर पर पर्यटन सेक्टर का योगदान सात प्रतिशत है. आर्थिक सर्वे की 2022-23 की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कुल रोजगार में लगभग 14.42 प्रतिशत प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का योगदान पर्यटन सेक्टर का है.
हिमाचल सरकार ने सालाना पांच करोड़ सैलानियों की आमद का लक्ष्य रखा है. अभी तक हिमाचल में सबसे अधिक 1.97 करोड़ सैलानी वर्ष 2017 में आए थे. पर्यटन में नए डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं. कांगड़ा को हिमाचल के पर्यटन कैपिटल के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई में ऐसे निवेशकों से मिलेंगे, जो हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र में निवेश करें. इसके लिए सरकार ने योजना तैयार की है.
मुख्यमंत्री का कहना है कि हिमाचल में पर्यटन के नए आकर्षण डेवलप किए जाएंगे. हिमाचल आने वाले सैलानी अपने ठहराव को बढ़ाकर कम से कम एक सप्ताह व उससे अधिक रखें, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. वीकेंड टूरिज्म की जगह सैलानियों के लंबे समय तक ठहराव के आकर्षण विकसित किए जाएंगे. फिलहाल, दुबई से आने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों में जुट जाएंगे. धर्मशाला में शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर तक होगा.
ये भी पढ़ें: सुक्खू कैबिनेट में शामिल हुए मैनेजमेंट मास्टर, MBA पास धर्माणी और गोमा को मंत्री बना कर साधे कई समीकरण