रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल व आसपास के इलाकों में अचानक मौसम खराब होने से सोमवार दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई. ऐसे में बागवानों व किसानों को राहत मिली है. किसानों को अपने खेतों में उगाई सब्जियों व अन्य फसलों को पानी डालना पड़ता था. बारिश से किसानों-बागवानों को को राहत मिल गई है.
बागवानों के लिए भी बारिश वरदान साबित हो रही है. बागवानों का कहना है कि बारिश के आने से सेब की फसल को फायदा हुआ है. सेब का आकार बढ़ने में भी बारिश की अहम भूमिका रहती है. बागवानों का कहना है कि सेब के बागों के लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है. यह समय सेब के बढ़ने से लेकर उनको अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाने का भी है.
बागवानों का कहना है कि समय-समय पर बारिश न होने से फसल को भारी नुकसान होता है. बारिश न होने से किसानों व बागवानों के खेतों में फसलें अधिक प्रभावित होती है. दोपहर बाद रामपुर व आसपास के क्षेत्र में अचानक बारिश होने से किसानों व बागवानों ने राहत की सांस ली है. ऐसे में लोगों को गर्मी जैसे हालात से भी राहत मिली है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.