ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग में चिंता, मोबाइल वैन के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक - हिमाचल स्वास्थ्य विभाग

कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है. जिला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना का कहर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने के कारण विभाग अब पहले की अपेक्षा ज्यादा सतर्क हो गया है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

शिमला में कोरोना केस
शिमला में कोरोना केस
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:55 PM IST

शिमला: जिला में रोजाना 100 के पार कोरोना मामले आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है. जिला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना का कहर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने के कारण विभाग अब पहले की अपेक्षा ज्यादा सतर्क हो गया है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए टीम तैनात की है जो मोबाइल वैन के जरिये लोगों को जागरूक करेगी. टीम ने मोबाइल वैन में लाउड स्पीकर लगाया है, जिसके माध्यम से कोरोना से बचने के निर्देशों को सूचित किया जाएगा.

वीडियो

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह- जगह पोस्टर, पैम्पलेट और बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में जिला शिमला में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा मामले आए हैं, जिसका सीधा असर ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ा है.

इन दिनों फेस्टिवल सीजन चला है. वहीं, शादी समारोह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिसके चलते जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

इन मामलों को रोकने के लिए विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया है साथ में टेस्ट करने के लिए मोबाइल वैन भी तैनात की है. उन्होंने बताया कि जिला के कुमारसैन और नारकंडा क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.बता दें कि शिमला में अब तक कुल कोरोना के 3047 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 717 एक्टिव केस हैं और 82 लोगों की मौत हो चुकी है.

शिमला: जिला में रोजाना 100 के पार कोरोना मामले आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है. जिला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना का कहर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने के कारण विभाग अब पहले की अपेक्षा ज्यादा सतर्क हो गया है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा टेस्ट करवाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए टीम तैनात की है जो मोबाइल वैन के जरिये लोगों को जागरूक करेगी. टीम ने मोबाइल वैन में लाउड स्पीकर लगाया है, जिसके माध्यम से कोरोना से बचने के निर्देशों को सूचित किया जाएगा.

वीडियो

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह- जगह पोस्टर, पैम्पलेट और बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में जिला शिमला में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा मामले आए हैं, जिसका सीधा असर ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ा है.

इन दिनों फेस्टिवल सीजन चला है. वहीं, शादी समारोह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिसके चलते जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

इन मामलों को रोकने के लिए विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया है साथ में टेस्ट करने के लिए मोबाइल वैन भी तैनात की है. उन्होंने बताया कि जिला के कुमारसैन और नारकंडा क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.बता दें कि शिमला में अब तक कुल कोरोना के 3047 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 717 एक्टिव केस हैं और 82 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.