धर्मशाला: दो दिवसीय राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का धर्मशाला में आयोजन किया जा रहा है. इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा जोर लगा दिया है. वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर पर्यटन विभाग ने सबसे ज्यादा इंवेस्टमेंट आने की उम्मीद जताई है.
राज्य पर्यटन एवं उड्डयन विभाग के निदेशक यूनुस खान ने कहा कि पिछले एक दशक में हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. पहले सिर्फ गर्मी के मौसम में पर्यटक हिमाचल का रुख करते थे, लेकिन अब 12 महीने पर्यटकों की आवाजाही रहती है. उन्होंने कहा कि उनके पास लगभग 17 करोड़ का इंवेस्टमेंट आ चुका है. इन्वेस्टमेंट आने से हिमाचल के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिलेगा.