ETV Bharat / state

किन्नौर में फिर ग्लेशियर आने का सिलसिला शुरू, शेष दुनिया से कटा शोशिंग - kinnaur

किन्नौर के शोशिंग नाले में लगातार दो दिन से गिर रहे ग्लेशियर. ग्लेशियर गिरने से सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई ठप.

मार्ग बहाल के कार्य में जुटी जेसीबी
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 2:58 PM IST

शिमला: जिला किन्नौर के सांगला तहसील के शोशिंग नाले में लगातार दो दिन से ग्लेशियर गिर रहेहैं. ग्लेशियर गिरने से मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता देंकि गुरूवार को सांगला उपमंडल के छितकुल के शोशिंग नाला में आए ग्लेशियर में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन दब गई थी. वहीं, ग्लेशियर के आने से छीतकुल के लिए यातायात बंद हो गया है.

स्थानीय निवासी ने बताया कि ग्लेशियर आने से शोशिंग गांव का संपर्क मार्ग दो दिन से कट चुका है. गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी भी इस नाले में गलेशियर का खतरा बना हुआ है.

glacier in kinnaur
मार्ग बहाल के कार्य में जुटी जेसीबी

वहीं, पीडब्ल्यूडी भावानगर एक्सईन आरएल चौहान ने बताया कि विभाग की तरफ से जेसीबी मशीन व मजदूर गलेशियर हटाने का काम कर रहे हैं. जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.

शिमला: जिला किन्नौर के सांगला तहसील के शोशिंग नाले में लगातार दो दिन से ग्लेशियर गिर रहेहैं. ग्लेशियर गिरने से मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता देंकि गुरूवार को सांगला उपमंडल के छितकुल के शोशिंग नाला में आए ग्लेशियर में लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन दब गई थी. वहीं, ग्लेशियर के आने से छीतकुल के लिए यातायात बंद हो गया है.

स्थानीय निवासी ने बताया कि ग्लेशियर आने से शोशिंग गांव का संपर्क मार्ग दो दिन से कट चुका है. गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी भी इस नाले में गलेशियर का खतरा बना हुआ है.

glacier in kinnaur
मार्ग बहाल के कार्य में जुटी जेसीबी

वहीं, पीडब्ल्यूडी भावानगर एक्सईन आरएल चौहान ने बताया कि विभाग की तरफ से जेसीबी मशीन व मजदूर गलेशियर हटाने का काम कर रहे हैं. जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.

किन्नौर में मौसम साफ होते ही ग्लेशियर आने का सिलसिला शुरू, शोंग नाले में फिर आया ग्लेशियर

शिमला। मौसम साफ होते ही किन्नौर में ग्लेशियर आने का सिलसिला जारी है। लोग भी ख़ौफ़ के साये में जी रहे है जिला किन्नौर के साँगला तहसील के शोंग गाँव के नाले में लगातार दो दिन से गलेशियर आ रहे  है,शोंग के गाँव के साथ सटे शोंग नाले में परसो शाम गलेशियर आया था इसके बाद पीडब्ल्यूडी की तरफ से पिछले कल जेसीबी मशीन काम कर रही थी कि अचानक एक बार फिर इसी नाले में भयंकर गलेशियर आया काम करने वाले जेसीबी मशीन के चालक व हेल्पर की जान बच गयी,शोंग निवासी नरेंद्र नेगी ने बताया कि इस गलेशियर से शोंग गाँव का सम्पर्क मार्ग दो दिन से कट चुका है फिलहाल जानमाल का नुकसान नही हुआ है लेकिन अभी भी इस नाले में गलेशियर का खतरा बना हुआ है। वही पीडब्ल्यूडी भावा नगर एक्सईन आरएल चौहान का कहना है कि विभाग की तरफ से जेसीबी मशीन व मजदूर जान जोखिम में डालकर गलेशियर हटाने का काम कर रहे है जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.