ETV Bharat / state

शिमला में अब SDM के माध्यम से होगा जरूरतमंदों को राशन का आवंटन, DC ने किया आग्रह - एसडीएम

डीसी ने कहा कि संस्थाएं अपने स्तर पर राशन वितरीत कर रही हैं, जिसके चलते एक ही जगह पर दो या तीन से ज्यादा बार राशन बांटा जा रहा है. इसके चलते कई जरूरतमंद व्यक्ति इससे वंचित रह रहे हैं.

SDM in shimla
जिला उपायुक्त अमित कश्यप
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:30 PM IST

शिमला : कोरोना कर्फ्यू के बाद जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं और समाजसेवी आगे आ रहे हैं. शहर में जगह जगह राशन बांटा जा रहा है, लेकिन अब राशन बांटने से पहले संस्थाओं को एसडीएम की अनुमति लेगी होगी.

शहर के कई हिस्सों में बार-बार राशन के आवंटन को देखते हुए जिला उपायुक्त ने लोगों से एसडीएम के माध्यम से राशन बांटने की अपील की है. जिला प्रशासन ने एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया है और किस क्षेत्र में कितने लोगों को राशन की आवश्यकता है उसकी सूची भी हर दिन तैयार की जा रही है. संस्थाएं ओर लोग सम्बंधित एमडीएम से संपर्क कर जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवा सकते हैं.

SDM in shimla
शिमला में अब SDM के माध्यम से होगा जरूरतमंदों को राशन का आवंटन

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने संकटकाल में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी व अन्य धार्मिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों और गरीबों को वितरित किए जा रहे पके भोजन अथवा राशन का वितरण संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम के माध्यम से करने की अपील की ताकि किसी प्रकार की दोहराव की संभावना से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि संस्थाएं एसडीएम को सूचित करने के उपरांत ही राशन वितरित करें.

SDM in shimla
अमित कश्यप, डीसी शिमला

डीसी ने कहा कि संस्थाएं अपने स्तर पर राशन वितरित कर रही हैं, जिसके चलते एक ही जगह पर दो या तीन से ज्यादा बार राशन बांटा जा रहा है. इसके चलते कई जरूरतमंद व्यक्ति इससे वंचित रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम की नोडल अधिकारी के रूप में तैनाती की गई है, जिसके पास क्षेत्र के राशन की आवश्यकता के आंकड़ें प्रतिदिन के आधार पर उपलब्ध रहते है.

बता दें कोरोना कर्फ्यू के बाद मजदूरों और गरीबों की मदद के लिए धार्मिक संस्थाओं के साथ साथ सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं और हर रोज शहर में राशन वितरित किया जा रहा है और कई क्षेत्रों में पका हुआ खाना बांटा जा रहा है. लेकिन कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पा रहा है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एसडीएम के माध्यम से ही राशन देने का आग्रह किया है.

शिमला : कोरोना कर्फ्यू के बाद जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं और समाजसेवी आगे आ रहे हैं. शहर में जगह जगह राशन बांटा जा रहा है, लेकिन अब राशन बांटने से पहले संस्थाओं को एसडीएम की अनुमति लेगी होगी.

शहर के कई हिस्सों में बार-बार राशन के आवंटन को देखते हुए जिला उपायुक्त ने लोगों से एसडीएम के माध्यम से राशन बांटने की अपील की है. जिला प्रशासन ने एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया है और किस क्षेत्र में कितने लोगों को राशन की आवश्यकता है उसकी सूची भी हर दिन तैयार की जा रही है. संस्थाएं ओर लोग सम्बंधित एमडीएम से संपर्क कर जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवा सकते हैं.

SDM in shimla
शिमला में अब SDM के माध्यम से होगा जरूरतमंदों को राशन का आवंटन

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने संकटकाल में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी व अन्य धार्मिक संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों और गरीबों को वितरित किए जा रहे पके भोजन अथवा राशन का वितरण संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम के माध्यम से करने की अपील की ताकि किसी प्रकार की दोहराव की संभावना से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि संस्थाएं एसडीएम को सूचित करने के उपरांत ही राशन वितरित करें.

SDM in shimla
अमित कश्यप, डीसी शिमला

डीसी ने कहा कि संस्थाएं अपने स्तर पर राशन वितरित कर रही हैं, जिसके चलते एक ही जगह पर दो या तीन से ज्यादा बार राशन बांटा जा रहा है. इसके चलते कई जरूरतमंद व्यक्ति इससे वंचित रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम की नोडल अधिकारी के रूप में तैनाती की गई है, जिसके पास क्षेत्र के राशन की आवश्यकता के आंकड़ें प्रतिदिन के आधार पर उपलब्ध रहते है.

बता दें कोरोना कर्फ्यू के बाद मजदूरों और गरीबों की मदद के लिए धार्मिक संस्थाओं के साथ साथ सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं और हर रोज शहर में राशन वितरित किया जा रहा है और कई क्षेत्रों में पका हुआ खाना बांटा जा रहा है. लेकिन कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को राशन नहीं मिल पा रहा है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एसडीएम के माध्यम से ही राशन देने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.