ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 11 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय देंगे अभिभाषण - leader of opposition mukesh agnihotri

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. आज राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा. सत्र के लिए कुल 880 प्रश्न आ चुके हैं. विधानसभा सचिवालय को प्राप्त प्रश्नों में 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र. himachal pradesh assembly budget session
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:14 AM IST

शिमलाः आज से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी. विधानसभा के बजट सत्र के लिए कुल 880 प्रश्न आ चुके हैं. इनमें अधिकतर प्रश्न महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, विभिन्न संस्थानों में रिक्त पद, पर्यटन, उद्यान और पेयजल की आपूर्ति और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से संबंधित हैं.

11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

सत्र शुरू होने से पहले वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. प्रदेश की 13वीं विधानसभा के 11वें सत्र के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने राज्यपाल को 26 फरवरी को सुबह 11 बजे अभिभाषण से सत्र का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया. बजट सत्र 20 मार्च को सम्पन्न होगा. सत्र के दौरान 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी. 5 मार्च व 19 मार्च गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे. वीरवार को विधानसभा परिसर में सम्पन्न हुई सर्वदलीय बैठक में सत्र को सौहार्दपूर्ण तरीके से चालने पर चर्चा की गई.

बजट सत्र के लिए अब तक 889 प्रश्न प्राप्त

विधानसभा सचिवालय को प्राप्त प्रश्नों में 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. इसमें 426 ऑनलाइन और 224 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 230 अतारांकित प्रश्नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को हुई है. इनमें 117 ऑनलाइन और 113 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं. विधानसभा सदस्यों की ओर से नियम-101 के तहत चार सूचनाएं और नियम-130 के तहत दो सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का नियम होगा लागू: विपिन सिंह परमार

सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या को भी सीमित किया गया है. जहां सामान्य समय में 1200 कमर्चारियों की तैनाती सत्र के लिए की जाती थी. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए केवल 400 कर्मचारियों और अधिकारियों से काम लिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने लोगों को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान न आने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री भी पीएसओ व एक अन्य व्यक्ति को ही साथ लाएं तो अच्छा रहेगा.

सुबह-शाम सेनिटाइज होगा विधानसभा परिसर

विधानसभा परिसर को कोरोना मुक्त रखने के लिए रोजाना सुबह और शाम सेनिटाइज किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए बजट सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा को आधी खाली रखा जाएगा. मंत्री व विधायक के वाहन की जांच होगी. अधिकारियों व कर्मचारियों के 610 पास जारी अभी तक बजट सत्र के लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से 1435 प्रवेश पास बनवाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, मीडिया कवरेज के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट मीडिया के प्रतिनिधियों के 205 पास जारी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र में बरपेगा हंगामा! सदन में जयराम सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

शिमलाः आज से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी. विधानसभा के बजट सत्र के लिए कुल 880 प्रश्न आ चुके हैं. इनमें अधिकतर प्रश्न महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, विभिन्न संस्थानों में रिक्त पद, पर्यटन, उद्यान और पेयजल की आपूर्ति और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से संबंधित हैं.

11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

सत्र शुरू होने से पहले वीरवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. प्रदेश की 13वीं विधानसभा के 11वें सत्र के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने राज्यपाल को 26 फरवरी को सुबह 11 बजे अभिभाषण से सत्र का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया. बजट सत्र 20 मार्च को सम्पन्न होगा. सत्र के दौरान 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी. 5 मार्च व 19 मार्च गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट अनुमान प्रस्तुत करेंगे. वीरवार को विधानसभा परिसर में सम्पन्न हुई सर्वदलीय बैठक में सत्र को सौहार्दपूर्ण तरीके से चालने पर चर्चा की गई.

बजट सत्र के लिए अब तक 889 प्रश्न प्राप्त

विधानसभा सचिवालय को प्राप्त प्रश्नों में 650 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. इसमें 426 ऑनलाइन और 224 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 230 अतारांकित प्रश्नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को हुई है. इनमें 117 ऑनलाइन और 113 ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं. विधानसभा सदस्यों की ओर से नियम-101 के तहत चार सूचनाएं और नियम-130 के तहत दो सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का नियम होगा लागू: विपिन सिंह परमार

सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या को भी सीमित किया गया है. जहां सामान्य समय में 1200 कमर्चारियों की तैनाती सत्र के लिए की जाती थी. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए केवल 400 कर्मचारियों और अधिकारियों से काम लिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने लोगों को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान न आने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री भी पीएसओ व एक अन्य व्यक्ति को ही साथ लाएं तो अच्छा रहेगा.

सुबह-शाम सेनिटाइज होगा विधानसभा परिसर

विधानसभा परिसर को कोरोना मुक्त रखने के लिए रोजाना सुबह और शाम सेनिटाइज किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए बजट सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा को आधी खाली रखा जाएगा. मंत्री व विधायक के वाहन की जांच होगी. अधिकारियों व कर्मचारियों के 610 पास जारी अभी तक बजट सत्र के लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से 1435 प्रवेश पास बनवाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, मीडिया कवरेज के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट मीडिया के प्रतिनिधियों के 205 पास जारी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र में बरपेगा हंगामा! सदन में जयराम सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.