रामपुर: प्रदेश में गर्मियों के बढ़ने के साथ ही रामपुर बाजार के साथ लगते जंगलों में भी आग लगने की घटना सामने आई है. आगजनी की इन घटनाओं में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है.
गुरूवार को रामपुर बाजार के साथ लगते जंगल में आग लग गई. जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए कोई भी सामने नहीं आया. जिससे जंगल की वन संपदा आग की भेंट चढ़ गई. स्थानीय निवासी योगीराज ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर वन विभाग का भी लापरवाही भरा रवैया सामने आया है. आगजनी की इस घटना के बारे में वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड का भी कोई जानकारी नहीं है.
जंगल में आगजनी की घटना को लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल गुप्ता ने बताया कि इस घटना को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर कदम उठाए जाने चाहिए.
गौर रहे कि जंगलों में अधिकांश आगजनी की घटनाएं मानवीय भूल और लापरवाही की वजह से होती हैं. इन घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: निजी बस चालकों व परिचालकों पर भी कोरोना की मार, RTO से लगाई मदद की गुहार