ETV Bharat / state

भारी बरसात में रामपुर में भीषण अग्निकांड, लोखों रुपये का सामान जलकर राख - आग

रामपुर उपमंडल की नरैण पंचायत में गुरुवार को एक मकान में आग लग गई, जिससे हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया जा रहा है

कमरे में लगी आग
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 1:35 PM IST

शिमला: रामपुर उपमंडल की नरैण पंचायत में गुरुवार को एक मकान में आग लग गई, जिससे हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire caught in room
कमरे में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार नरैण पंचायत के दलोग गांव निवासी रमन कायथ की एक मंजिला दोघरी में अचानक आग लग गई. घटना का पता सुबह 10 बजे चला, जब ग्रामीणों ने बगीचे में बने घर से धुंआ निकलते हुए देखा. हादसे में बगीचों में इस्तेमाल होने वाले औजार, स्प्रेपंप, पाइप, लकड़ी और घर के अंदर रखा घास जलकर राख हो गया.

स्थानीय निवासी द्वारा कार्य शुरू करके आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की वजह से घर को पूरा जलने से बचाया गया. पीड़ित रमन कायथ और अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से नुकसान का आकंलन करके उचित मुआवजा देने की मांग की है.

शिमला: रामपुर उपमंडल की नरैण पंचायत में गुरुवार को एक मकान में आग लग गई, जिससे हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire caught in room
कमरे में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार नरैण पंचायत के दलोग गांव निवासी रमन कायथ की एक मंजिला दोघरी में अचानक आग लग गई. घटना का पता सुबह 10 बजे चला, जब ग्रामीणों ने बगीचे में बने घर से धुंआ निकलते हुए देखा. हादसे में बगीचों में इस्तेमाल होने वाले औजार, स्प्रेपंप, पाइप, लकड़ी और घर के अंदर रखा घास जलकर राख हो गया.

स्थानीय निवासी द्वारा कार्य शुरू करके आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों की वजह से घर को पूरा जलने से बचाया गया. पीड़ित रमन कायथ और अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से नुकसान का आकंलन करके उचित मुआवजा देने की मांग की है.

रामपुर के दलोग गांव में एक मकान आग लगने से हुआ राख

रामपुर बुशहर, 22 फरवरी मीनाक्षी
 रामपुर उपमंडल की नरैण पंचायत में वीरवार को एक मकान में आग  लग गई। जिसमें लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।  दलोग गांव के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह करीब 9 बजे नरैण पंचायत के दलोग गांव में रमन कायथ की एक मंजिला दोघरी में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे जब बगीचे में बने इस घर से धुंआ निकलते हुए देखा तो वे तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग काफी भड़क चुकी थी और मकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस घटना में बागीचे में इस्तेमाल होने वाले औजार, स्प्रेपंप, पाइप, लकड़ी और घर के अंदर रखा घास आग की भेंट चढ़ गया है। दलोग गांव के ग्रामीणों ने आखिरकार आग पर काबू पाया और घर में बचा सामान बाहर निकाला। 
दलोग गांव के प्रताप चौहान, सुधीर कायथ, जितेंद्र, लोकेंद्र ठाकुर, किशोरी भलूनी, सतीश ठाकुर, जोगिंद्र कायथ, राजेंद्र ठाकुर, इंद्रजीत कायथ, कर्म भलूनी, रामकृष्ण भलूनी, नरमलाल बुशैहरी और नरोतम भलूनी सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की मुश्तैदी के चलते घर को पूरी तरह से जलने से बचाया गया। प्रभावित रमन कायथ और अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा जारी करने की मांग की है। 
वहीं इस संबंध में तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने बताया कि दलोग गांव में एक घर में आग लगने की सूचना मिली है। संबंधित पटवारी को मौके पर भेजा जा रहा है, जो नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेगा। प्रभावित परिवार को नियमों के मुताबिक उचित मुआवजा दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.