शिमला: बारिश और बर्फबारी से सेब के पेड़ों और नकदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों और बागवानों ने फसल को हुए नुकसान का मुआवजा मिलने की मांग उठाई है. इसी को लेकर किसान-बागवान डीसी शिमला से मिले और उन्हें इसी संबंध में ज्ञापन सौंपा.
बागवानों ने की मुआवजे की मांग
बागवानों का कहना है कि ओलावृष्टि और बर्फबारी से सेब के बगीचे तबाह हो गए हैं. सेब के फूल झड़ने के साथ ही पेड़ की टहनियां भी टूट गई हैं. कई जगहों पर पेड़ ही गिर गए हैं जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. बागवानों ने डीसी शिमला से नुकसान का आकलन कर राहत देने की गुहार लगाई है.
एसीडीएम को आकलन के निर्देश
डीसी शिमला ने कहा कि उन्होंने सभी एसडीएम को आकलन के निर्देश दे दिए हैं. एसडीएम से 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है जो सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को वह नारकंडा के कई क्षेत्रों का दौरा करके आए हैं. उन्होंने खुद नुकसान का जायजा भी लिया.
ये भी पढें: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी HRTC की बस, हादसे में 1 की मौत, 11 घायल