शिमला: कोरोना वायरस को रोकने व इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय है लॉकडाउन. इससे समाज में कोरोना वायरस को फैलने से बचाया जा सकता है. यह बात आइजीएमसी में चेस्ट एंड टीबी विभाग के एचओडी डॉ. मलाया सरकार ने ईटीवी से विशेष बातचीत में कही.
डॉ. मलाया सरकार ने बताया कि व्यक्ति में रेस्पिरेटरी सिस्टम से यह बीमारी फैलती है. उनका कहना था कि इसके लक्षण में खासी, सांस फूलना है. डॉ. मलाया सरकार का कहना था कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, यदि हम सोशल डिस्टेंस बनाएं रखेंगे तो इस बीमारी से बच सकते हैं.
डॉ. मलाया सरकार ने कहा कि अगर यह वायरस एक साथ कई लोगों मे फैलता है तो अस्पताल में बहुत से कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने का एक ही इलाज है कि अपने घरों में रहे और भीड़ भाड़ वाले जगह ना जाएं.
डॉक्टर मलाया ने बताया कि लोग बाजार में, सड़कों पर मास्क लगा कर चल रहे हैं जो मास्क का मिसयूज हो रहा है. उनका कहना था कि मास्क सिर्फ उसको लगाना चाहिए जो खांसी, सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं. अस्पताल में मरीज के संपर्क में है या जो स्टाफ मरीज का इलाज कर रहे हैं, बाकी लोगों को मास्क की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि एक समय बाद मास्क में बीमारी उत्पन्न हो जाती है जो घातक है.
डॉ. मलाया सरकार ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आम सर्दी जुकाम से भी खासी हो सकती है इसलिए समय पर फ्लू ओपीडी में जांच करवाएं. उन्होंने कहा कि अभी हिमाचल में कोमनिटी ट्रांसमिशन का मामला नहीं आया है. लोग घरों में रहें तो इस बीमारी से दूर रह सकेंगे.
ये भी पढ़ें- रामोजी राव ने आंध्र और तेलंगाना सरकार को दिए 10-10 करोड़ रुपये