शिमला: न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन (Himachal New Pension Scheme Association)अब पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आक्रामक रूख अपनाने जा रहा है. एसोसिएशन ने 3 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का एलान कर (New Pension Scheme Association will gherao) दिया. इस दौरान प्रदेश भर से एक लाख कर्मचारी विधानसभा के बाहर पहुंचेंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे. इसके अलावा 23 फरवरी को मंडी से पैदल यात्रा आरंभ होगी. इसको लेकर बुधवार को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला शिमला कार्यकारिणी की बैठक शिमला में (New Pension Scheme Association meeting)आयोजित की गई.
इस बैठक में रणनीति तैयार की गई. जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे. तपोवन में भी कर्मचारियों ने विधानसभा का घेराव किया था. जिस पर सरकार ने कमेटी बनाने की बात कही थी .कमेटी तो बना दी गई ,लेकिन आगे इसमे कुछ नहीं हुआ. 30 फीसदी कमेटी में एमपीएस के कर्मियों को लेने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई शामिल नही किया गया. उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को सीएम के गृह जिले से पैदल यात्रा शुरू की जाएगी और 3 मार्च को लाखों कर्मी विधानसभा बजट सत्र का घेराव करेंगे. सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी. यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएघी. सारे काम बंद रखे जाएंगे और सरकारी विभागों में तालेबंदी की जाएगी.
वहीं, वेतन विसंगतियां दूर ना होने की सूरत में हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया. हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई.
बैठक में मुख्य तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा 3 जनवरी 2022 को छठे वेतन आयोग की जारी की गई अधिसूचना से उपजी विसंगतियों पर चर्चा की गई. संयुक्त कर्मचारी महासंघ के चीफ कॉर्डिनेटर कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि विसंगतियों को दूर करने की दिशा में अगर आवश्यक कदम नहीं उठाए जाते तो संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 27 फरवरी को हमीरपुर टाऊन हॉल में सभी कर्मचारी संगठनों का जिला सम्मेलन करके जिला कमटियों का गठन किया जाएगा और विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :संत रविदास की जयंती पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों दी बधाई