ETV Bharat / state

स्कूल खुलने पर छात्रों-अध्यापकों से बात करने लालपानी स्कूल पहुंच गये शिक्षा मंत्री - लालपानी स्कूल

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री शिमला के ऐतिहासिक लालपानी स्कूल में पहले दिन निरीक्षण करने पहुंच गए. शिक्षा मंत्री से संवाद के लिए अध्यापक और विद्यार्थी में भी खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन कक्षा को लेकर भी चर्चा की.

shimla lalpani school
फोटो.
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 3:56 PM IST

शिमला: प्रदेश के सभी स्कूल में दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री शिमला के ऐतिहासिक लालपानी स्कूल में पहले दिन निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ संवाद किया.

शिक्षा मंत्री से संवाद के लिए अध्यापक और विद्यार्थी में भी खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन कक्षा को लेकर भी चर्चा की. विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ऑफलाइन कक्षा में भी अच्छे से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अब ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने से पढ़ाई और अधिक बेहतर हो सकेगी.

वीडियो.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियों में स्कूल आने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. विद्यार्थी और अध्यापक स्कूल आकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल शुरू होने से रौनक लौटी है. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

लालपानी स्कूल में भी सख्ती से आदेशों का पालन किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्कूल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. प्रदेश में स्कूल में विद्यार्थी प्रदेश भर से पढ़ने के लिए आते हैं. स्कूल का इतिहास बेहद रोचक है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल के बीच फिर खुले स्कूल, SOP के पालन के साथ पढ़ाई शुरू

शिमला: प्रदेश के सभी स्कूल में दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री शिमला के ऐतिहासिक लालपानी स्कूल में पहले दिन निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ संवाद किया.

शिक्षा मंत्री से संवाद के लिए अध्यापक और विद्यार्थी में भी खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन कक्षा को लेकर भी चर्चा की. विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ऑफलाइन कक्षा में भी अच्छे से पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अब ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने से पढ़ाई और अधिक बेहतर हो सकेगी.

वीडियो.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियों में स्कूल आने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. विद्यार्थी और अध्यापक स्कूल आकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्कूल शुरू होने से रौनक लौटी है. मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

लालपानी स्कूल में भी सख्ती से आदेशों का पालन किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्कूल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. प्रदेश में स्कूल में विद्यार्थी प्रदेश भर से पढ़ने के लिए आते हैं. स्कूल का इतिहास बेहद रोचक है.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल के बीच फिर खुले स्कूल, SOP के पालन के साथ पढ़ाई शुरू

Last Updated : Aug 2, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.