शिमला: विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे (Dharampal Thakur resigns from Himachal Congress) हैं. अब हिमाचल कांग्रेस महासचिव धर्मपाल ठाकुर (HP Congress General Secretary Dharampal Thakur) ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने इस्तीफे में पार्टी से नाराजगी का कोई जिक्र नहीं किया है, लेकिन हिमाचल कांग्रेस के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने के बाद पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि धर्मपाल ठाकुर भी कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं.
हर्ष महाजन गुट के कहे जाने वाले धर्मपाल ठाकुर शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकटार्थी भी थे. वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार में धर्मपाल ठाकुर आईटीआई के चेयरमैन पद पर भी रह चुके हैं और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ उनके खास संबंध भी जगजाहिर हैं. अब धर्मपाल ठाकुर के जल्द भाजपा में शामिल होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं. फिलहाल उन्होंने किसी भी पार्टी के जॉइन करने से साफ इनकार किया है.
बता दें कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन (Harsh Mahajan resigned from congress) ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था और अब उनके समर्थक भी कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं. शिमला में धर्मपाल के अलावा अन्य नेता भी जल्द कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते (Dharampal Thakur resigned from Congress) हैं. बताया जा रहा है हर्ष महाजन जल्द ही प्रदेश भाजपा में अपने समर्थनों को जॉइन करवाएंगे.
इस्तीफे के बाद क्या बोले धर्मपाल ठाकुर: धर्मपाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के आला नेताओं ने ब्यान दिया था कि हर्ष महाजन के जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी के लिए लगाई, उसके जाने से जब पार्टी को फर्क ही नहीं पड़ता, तो फिर अन्य से क्या पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं की इस तरह की बयानबाजी से वह आहत हुए हैं. जिसके चलते उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिशाहीन हो गई है और सभी नेता वहां मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कंगना से मिले CM जयराम ठाकुर, नाश्ते की टेबल पर आधे घंटे हुई बात