शिमला: हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर शिमला के कोविड फ्री होने की अफवाह उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग ओवर कॉन्फिडेंस में न रहें और सावधानी बरतें. शिमला में अभी कोरोना के मामले नहीं आए हैं. इसके बावजूद लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.
एसआर मरडी ने कहा कि हमारे देश में कोरोना के मामले चीन के मुकाबले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में कोरोना से मरने वालों की मृत्यु दर कम है. उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना से मरने वालों की मृत्यु दर 5.5 है, जबकि भारत में 3.2 है. वहीं, भारत में रिकवरी रेट करीब 35 फीसदी है.
डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि कुछ मकान मालिक किरायेदार से पहले ही किराया वसूल रहे हैं, जोकि गलत है. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में उन्हें सहयोग करना चाहिए.
डीजीपी ने कहा कि इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन को लेकर साफ करना चाहते हैं कि रेड जोन से आने वाले लोगों को सीधे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन भेजा जाएगा. इन लोगों का 6 दिन बाद टेस्ट होगा. इसमें कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें बाकि के दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 14 दिन का क्वारंटाइन करना जरूरी है.
डीजीपी एसआर मरडी ने कहा की हिमाचल में कोरोना के 76 मामले हैं, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. अब 35 एक्टिव केस हैं. डीजीपी ने लोगों से क्वारंटाइन का उल्लंघन न करने की अपील की है. गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना के करीब 86 हजार मामले हैं, जबकि 2,750 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: कोविड -19 के खिलाफ जंग में बेहतर कार्य के लिए 180 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित