शिमला: डीजीपी संजय कुंडू ने शुक्रवार को शहर के सभी थानों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि कोविड के इस दौर में पुलिस व लोगों को परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है. सभी को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. लोगों की सुरक्षा के साथ ही पुलिस जवानों की सुरक्षा भी जरूरी है. जिसके लिए सभी पुलिस जवानों को समय-समय पर आवश्यक उपकरण दिए जा रहे हैं.
90 फीसदी जवानों को लगी वैक्सीन की दोनों डोज
डीजीपी ने कहा कि 90 फीसदी जवानों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, कोरोना की पहली लहर में कई जवानों की मौत हुई है, जबकि दूसरी लहर में अभी तक 1 पुलिस कर्मचारी की मौत हुई है.
घरेलू हिंसा के मामलों में कमी
डीजीपी ने बताया कि कोरोना काल में चोरी के साथ-साथ घरेलू हिंसा के मामले भी कम हुए हैं. पहली लहर में सब कुछ बन्द था लेकिन दूसरी लहर में थोड़ी छूट दी गई है. इस बार लोग जागरूक नजर आ रहे हैं. लोग बेवजह घरों से बहार निकने से बच रहे हैं.
चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
संजय कुंडू ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए पुलिस के 250 जवान अतरिक्त बटालियन से लगाए गए है. जो चप्पे चप्पे पर तैनात रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे हैं. बैरियर पर भी नाके लगाए गए हैं और डीआईजी रैंक के अधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया है. जिससे गाड़ियो में 50 फीसदी सवारी की जांच की जा सके.
ये भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा