शिमलाः राजधानी के संजौली में सुबह 5 मंजिला भवन धराशाई हो गया था. हादसे का कारण भवन के साथ हो रही खुदाई को माना जा रहा है. नगर निगम ने पूर्व पुलिस अधिकारी को खुदाई करने से भी रोका था. इसके बावजूद खुदाई जारी रखी गई और बारिश होने से पूरी इमारत नीचे गिर गई और साथ लगते मकानों को भी नुकसान पंहुचा है.
डीसी व एसडीएम ने लिया नुकसान का जायजा
वहीं, डीसी नेगी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. साथ ही इमारत के गिरने के कारणों व अन्य मकानों को बचाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ में इस क्षेत्र की मिट्टी टेस्टिंग करवाने को कहा गया है.
हादसे के कारणों की होगी जांच
जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि इस इमारत खतरे के चलते बीती रात को ही खाली करवा दिया था और आज सुबह ही यह इमारत गिर गई थी. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी. साथ में इस क्षेत्र की मिट्टी की जांच करवाई जाएगी, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो. उन्होंने कहा कि गनीमत यह रही कि मकान के अंदर कोई नहीं था और बीती रात यहां रह रहे लोगों को निकाल दिया गया था.
बता दें कि धराशाई हुई इमारत के नीचे एक मकान बनाया जा रहा था और उसके लिए खुदाई की जा रही थी और पिछले 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही थी, जिसके चलते ऊपर बने मकान को खतरा पैदा हो गया था. बीते दिन नगर निगम ने भवन को खाली करवा दिया गया था.
ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे 244 लोगों को BRO की टीम ने किया रेस्क्यू