शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने को लेकर शुरू की गई हिम केयर योजना कार्ड बनाने की तिथि बढ़ा दी गई है. हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए पहले 31 मार्च तक का समय दिया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 31 मई कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मनरेगा में 50 दिन काम करने वाले मजदूरों को कार्ड के लिए प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं करना होगा. उन्हें केवल लोकमित्र केंद्र में अतिरिक्त चार्ज ही चुकाना होगा. वहीं, योजना में आउटसोर्स कर्मचारियों को पहली बार जोड़ा गया है, जिन्हें 365 रुपये प्रीमियम राशि देनी होगी.
इच्छुक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोकमित्र केंद्र में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. सरकार ने योजना का कार्ड बनाने के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन कई लोग अभी भी कार्ड नहीं बनवा सके. जिसके चलते अब तिथि को बढ़ा दिया गया है.
प्रदेश में हिम केयर योजना का होगा लाखों परिवारों को लाभ
लाभार्थियों को सालाना पांच लाख तक कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी. पंजीकरण के लिए सरल प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है. लाभार्थी साइट पर जाकर भी आधार कार्ड, राशनकार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करवाकर नामांकन कर सकते हैं.
गरीबी रेखा से नीचे और पंजीकृत रेहड़ी फड़ी वाले (जो आयुष्मान भारत में पंजीकृत नहीं हैं) से प्रीमियम नहीं लिया जाएगा. एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड डे मील कार्यकर्ता, दिहाड़ीदार, अंशकालिक कार्यकर्ता, अनुबंध कर्मचारी से 365 रुपये का प्रीमियम लिया जाएगा. इसके अलावा जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं है, केवल 1000 रुपये देकर योजना के तहत कार्ड बनवा सकते हैं.
जानिए क्या है हिम केयर योजना
हिम केयर योजना के तहत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. सरकार की ओर से शुरू की गई हिम केयर योजना के तहत लोग तीन तरह के हैल्थ कार्ड बनवा सकेंगे.
हिम केयर स्कीम में राज्य के वे सभी परिवार शामिल होंगे, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल नहीं हैं. करीब 33 लाख लोगों को इस योजना में कवर करने की तैयारी है.
विभाग का दावा है कि इस योजना के बाद प्रदेश में अब ऐसा कोई मरीज नहीं बचेगा, जो पैसे का कारण इलाज न करवा पाए. इस योजना में शामिल होने के बाद पांच लाख तक का केश लैस स्वास्थ्य बीमा होगा. परिवार के पांच लोग इसका लाभ सालाना 1000 प्रीमियम ले सकेंगे.