शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में जल्द ही साइकिलिंग का लुफ्त उठाने को मिलेगा. शिमला नगर निगम शहर में साइकिलिंग ट्रेक और स्टैंड बनाने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत शहर में पहले चरण में 3 साइकिलिंग ट्रेक बनेंगे. इसको लेकर जल्द ही टेंडर भी जारी किए जाएंगे. शहर में संजोली से लक्कड़ बाजार, सीटीओ से चौड़ा मैदान और छोटा शिमला से शिल्ली चौक तक यह ट्रेक बनेंगे. इन जगहों पर साइकिलिंग स्टैंड भी बनेंगे, जहां लोगों को सस्ती दरों पर किराए पर साइकिल मुहैया करवाई जाएगी. साइकिल ट्रेक शुरू होने से लोगों को आने जाने में आसानी होगी. वहीं, पर्यावरण को भी काफी फायदा होगा.
शिमला शहर में ज्यादातर प्रतिबंधित मार्ग है जहां वाहनों के बिना परमिट ले जाने पर पाबंधी है. निगम की ओर से पीपीपी मोड़ पर शहर में साइकिल ट्रैक बनाने का काम किया जाएगा और कंपनी को 5 साल के लिए टेंडर दिया जाएगा. इसमें एक घंटे के लिए साइकिल का किराया 10 रुपये तय किया गया है.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में साइकिलिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और लोगों को कम दामों पर साइकिल मुहैया करवाई जाएगी. साइकिलिंग शुरू होने से जहां लोगों को प्रतिबंधित मार्गों पर जाने में आसानी होगी. वहीं, प्रदूषण से पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा.
बता दें कि शिमला शहर में 2016 में भी साइकलिंग शुरू करने की कवायद निगम की ओर से शुरू किए थे. इसके लिए सीटीओ में साइकिलिंग स्टैंड भी बना दिये थे, लेकिन उसके बाद ये योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई थी. वहीं, अब दोबारा से नगर निगम शहर में साइकिलिंग शुरू करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल तक पहुंची वायरल ऑडियो की आंच! BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा