शिमला: राजधानी शिमला से 20 किलोमीटर दूर जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट के पास दाऊटी में जय डूम देवता यूथ क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अभी 12 टीमों ने भाग ले रही हैं. शुक्रवार को पहला मैच डेंजरस बॉयज खलिनी और जम्मू एंड कश्मीर के बीच खेला गया. इस मैच में इनिंग दस ओवर की होंगी.
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 रुपए और उप विजेता को 25000 रुपए दिए जाएंगे. प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 2500 रुपए रखा गया है. मुनीश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कोरोना के लिये सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रहा जा रहा है.
युवाओं को नशे से दूर रखना है उद्देश्य
इस प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर मुनीश महेंद्रू ने बताया कि इस प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को फिट रहने के लिए जागरूक करना है. वहीं, युवाओं को नशे के प्रति भी सचेत किया जाएगा.
ग्रामीण क्षेत्र के युवओं को मिलता है बढ़ावा
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. साथ ही साथ दूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है, जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है.
पढ़ें: जांस्कर के 'दशरथ मांझी' को मिलेगा पद्मश्री अवॉर्ड, पहाड़ काट कर बना दी 38 KM सड़क